रविवार को दिन एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की कई खबरें चर्चा में रहीं। एक मुद्दे को लेकर इंफ्लुएंसर एल्विश यादव और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के बीच सोशल मीडिया पर बहसबाजी हुई। नोरा फतेही के कार एक्सीडेंट की खबर ने फैंस की चिंता बढ़ाई। इसके अलावा कई अपकमिंग फिल्मों में एक्टर्स के लुक सामने आए।
मुनव्वर फारूकी के आरोपों पर एल्विश की सफाई, कार हादसे के बाद कैसी हैं नोरा फतेही? पढ़ें दिन भर की टॉप 5 खबरें
Trending Today: रविवार को बॉलीवुड, साउथ सिनेमा के अलावा टीवी जगत से जुड़े सेलेब्स चर्चा में रहे। कुछ विवाद और फिल्मों के लुक सामने आए। फटाफट अंदाज में पढ़िए, आज दिन भर कौन सी खबरें ट्रेंड करती रहीं।
नोरा फतेही ने कार हादसे के बाद दिया अपडेट
नोरा फतेही 20 दिसंबर को मुंबई में एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गईं। एक नशे में धुत ड्राइवर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। हादसे के कुछ घंटे के बाद नोरा फतेही ने एक इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘एक आदमी शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, उसने मेरी कार में टक्कर मार दी और टक्कर काफी जोरदार थी। हादसे में मेरा सिर खिड़की से टकरा गया। मैं जिंदा हूं और ठीक हूं। कुछ मामूली चोटों, सूजन और सिर में हल्की चोट है, लेकिन मैं ठीक हूं।’ इसके अलावा नोरा ने अपने फैंस को एक जरूरी सलाह भी इस कार हादसे के बाद दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कार हादसे पर नोरा फतेही ने तोड़ी चुप्पी, बताई कैसी है हालत? फैंस को दी ये नसीहत
रविवार को अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ से उनका लुक लीक हो गया। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस दंग रह गए। निर्देशक प्रियदर्शन की थ्रिलर फिल्म 'हैवान' में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल कर रहे हैं। लीक हुए लुक में भी वह काफी अलग नजर आए। फैंस का मानना है कि यह लुक किसी आम किरदार का नहीं बल्कि एक ऐसा शख्स है जिसके इरादे समझ पाना आसान नहीं होगा। अक्षय कुमार के लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: फिल्म 'हैवान' से लीक हुआ अक्षय कुमार का लुक? तस्वीर देखते ही फैंस बोले- बीस्ट मोड ऑन
यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव पर स्टैंडअप कॉमेडियन ने बड़ा आरोप लगा दिया है। स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि कुछ एनजीओ और सेलेब्रिटीज को भावनात्मक अपील करने के लिए पैसे देते हैं। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बयान को एल्विश से जोड़कर देखना शुरू कर दिया। एनजीओ स्कैम के आरोप पर एल्विश ने भी चुप्पी तोड़ते हुए एक वीडियो जारी किया और साफ शब्दों में खुद को बेगुनाह बताया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Elvish Yadav: 'मदद करने के बदले पैसे लेने की मेरी आदत नहीं', आरोपों पर एल्विश यादव का करारा जवाब
साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ चर्चा में है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी हैं। रविवार को फिल्म ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने कियारा आडवाणी का लुक शेयर किया है। इस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया है। उनका लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म ‘टॉक्सिक’ की टक्कर अगले साल ‘धुरंधर’ से होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 'टॉक्सिक' से जारी हुआ कियारा आडवाणी का पहला लुक, ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं कॉन्फिडेंट