Diljit Dosanjh: दिलजीत-परिणीति चोपड़ा ने साझा किया ‘चमकीला’ का बीटीएस वीडियो, निर्देशक के लिए लिखी खास बात
पंजाब के चर्चित लोक गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर एक फिल्म इम्तियाज अली ने बनाई। इसी फिल्म से जुड़ा एक शूटिंग वीडियो मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकार दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर साझा किया। साथ ही निर्देशक इम्तियाज के लिए भी एक खास बात लिखी।
विस्तार
गायक अमर सिंह चमकीला का नाम दुनिया को एक बार फिर पता चला जब इम्तियाज अली ने फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ बनाई। इस फिल्म में चमकीला की जिंदगी का हर पक्ष और उनकी हत्या को दिखाया गया। फिल्म में चमकीला के रोल में दिलजीत दोसांझ नजर आए, वहीं अमरजोत के किरदार में परिणीति चोपड़ा दिखीं। हाल ही में इन दोनों कलाकारों ने फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का एक बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया?
ये खबर भी पढ़ें: Diljit Dosanjh- Will Smith: दिलजीत के साथ विल स्मिथ ने जमकर किया भांगड़ा, लोग बोले- सच में पंजाबी आ गए
एक साल पूरा होने की खुशी
दिलजीत और परिणीति ‘अमर सिंह चमकीला’ का बीटीएस वीडियो फिर से इसलिए साझा किया है क्योंकि फिल्म को एक साल पूरा हो चुका है। पिछले साल यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई। इस वीडियो के साथ दिलजीत एक कैप्शन भी लिखते हैं, ‘हमने फिल्म के लिए कई अखाड़ों (वो मंच जहां पर गीत गाए जाते हैं) में शूटिंग की। इम्तियाज सर का शूट किया गया एक सीन साझा कर रहे हैं, यह वीडियो बस रिएक्शन के लिए। गलती माफ करो।’ दिलजीत को फिल्म के एक साल पूरा होने की खुशी है।
चमकीला से जुड़ी जगहों पर जाकर की शूटिंग
इम्तियाज अली ने फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म की शूटिंग पंजाब की उन जगहों पर की, जो कभी चमकीला से जुड़ी थीं। जहां-जहां चमकीला ने परफॉर्म किया था, वहां शूटिंग की। फिल्म का यह एक्सपेरिमेंट दर्शकों को पसंद आया।
दिलजीत दोसांझ के काम को भी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में काफी सराहा गया। इस साल भी सिंगर, एक्टर की कुछ फिल्में आएंगी। इसमें पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’, फिल्म ‘बॉर्डर 2’ शामिल है। साथ ही दिलजीत समय-समय पर म्यूजिक कॉन्सर्ट भी करते रहते हैं।