शुरू हुई 'दृश्यम 3' की शूटिंग, अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने सेट से शेयर की पहली बीटीएस तस्वीरें
Drishyam 3 Shooting Official Announcement: अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म 'दृश्यम 3' के बारे में जानकारी शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
विस्तार
अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दृश्यम 3' की शूटिंग आज से शुरू हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद इस फिल्म में अजय की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने एक खास पोस्ट के जरिए शेयर की है।
इशिता दत्ता ने आज इंस्टाग्राम पर 'दृश्यम 3' के सेट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर 'दृश्यम 3' के क्लैपबोर्ड की है और दूसरी तस्वीर में इशिता अपनी वैनिटी वैन के सामने खड़ी नजर आ रही है। इन तस्वीरों के साथ इशिता ने कैप्शन में लिखा, 'क्या मुझे और कुछ कहने की जरूरत है... #Drishyam 3।' इशिता की इस पोस्ट को देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं।
'दृश्यम 3' की कास्ट?
फिल्म 'दृश्यम 3' में पहले फिल्म के स्टार्स नजर आएंगे, जिनमें अजय देवगन, इशिता, तब्बू और श्रिया सरन मुख्य भूमिका में दिखेंगे। यह सस्पेंस थ्रिलर सीरीज का तीसरा और आखिरी हिस्सा होगा, जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कथित तौर पर यह फिल्म 2 अक्तूबर 2026 को रिलीज होगी। दृश्यम मूल रूप से मलयालम फिल्म है, जिसे जीतू जोसेफ ने बनाया था। हिंदी में भी इसका रीमेक सुपरहिट रहा। मलयालम वर्जन में मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई है। हिंदी में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor: सोनम ने साझा की दस साल पुरानी तस्वीरें, बताया किस फिल्म के सेट पर हुआ था आनंद आहूजा से प्यार?
इशिता 'दे दे प्यार दे 2', 'ब्लैंक' और 'फिरंगी' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। इशिता जल्द ही फिल्म 'दृश्यम 3' में नजर आएंगी, जिसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया क्यूट पोस्ट, मरमेड डेकोरेशन के साथ मनाया लिटिल मंचकिन मालती का चौथा जन्मदिन