सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   suhana khan talks about her parents shahrukh khan and gauri khan on debut in king

सुहाना ने बताया कैसी है शाहरुख-गौरी के साथ बॉन्डिंग? किसकी सलाह मानतीं हैं बेहतर; बोलीं- ‘जहां समझ नहीं आता…’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश खरे Updated Fri, 16 Jan 2026 06:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Suhana on Shahrukh and Gauri: सुहाना खान जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने को तैयार हैं। हाल ही में सुहाना ने एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन और उनके निर्णय लेने के तरीकों पर बात की। एक्ट्रेस ने पिता शाहरुख और मां गौरी के अपने जीवन में पड़ने वाले महत्व का भी जिक्र किया।

suhana khan talks about her parents shahrukh khan and gauri khan on debut in king
शाहरुख खान, गौरी खान और सुहाना खान - फोटो : इंस्टाग्राम@suhanakhan2
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘आर्चीज’ से डेब्यू किया था। अब वो अपनी अपकमिंग और सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म ‘किंग’ पर काम कर रही हैं। ज्यादातर अपने माता-पिता शाहरुख और गौरी के साथ ही नजर आने वालीं सुहाना ने अब अपने और  माता-पिता के रिश्तों पर खुल कर बात की है। जानें कैसी है सुहाना और उनके पेरेंटस की ट्यूनिंग…

Trending Videos

पेरेंटस का फैसला ही आखिरी होता है

हैपर्स बाजार को दिए इंटरव्यू में सुहाना ने अपने निजी जीवन पर बात की। सुहाना ने इस इंटरव्यू में शाहरुख और गौरी दोनों को ही अपने काफी करीब बताया। उन्होंने कहा कि जब वो किसी ऐसी जगह पहुंचती हैं जहां उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिये ? तो वो अपने पैरेंट्स को फैसला करने को कहती हैं। फिर उनके पैरेंट्स जो भी फैसला करते हैं उसे वो आखिरी फैसला मानती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

suhana khan talks about her parents shahrukh khan and gauri khan on debut in king
शाहरुख खान, सुहाना खान - फोटो : इंस्टाग्राम@iamsrk

करियर के फैसले भी करेंगे शाहरुख-गौरी

आगे शाहरुख और गौरी के बारे में बताते हुए सुहाना ने कहा कि जहां एक तरफ शाहरुख उन्हें भावनात्मक सलाह देते हैं, वहीं गौरी उन्हें प्रेक्टिकल सलाह देतीं हैं। अपने करियर से जुड़े फैसलों के बारे में सुहाना ने कहा कि इसमें भी वो अपने पैरेंट्स के कहने पर ही चलेगीं।

एक्टिंग बनी स्कूल प्ले से पैशन

इंटरव्यू में आगे सुहाना ने अपने एक्टिंग के तरफ रुझान पर चर्चा की। एक्ट्रेस ने बताया, ‘अभिनय के साथ मेरा सफर एक साधारण से स्कूल प्ले से शुरू हुआ। इस प्ले में मुझे मनचाहा रोल नहीं मिल सका। इसी पल मुझे एहसास हुआ कि मुझमें स्टेज पर आने की कितनी चाहत थी।’ 
आगे सुहाना ने कहा, ‘लोग क्या सोचेंगे यह छोड़कर मैं अपने काम पर फोकस करतीं हूं। एक्टिंग से लेकर मैग्जीन शूट तक हर कदम मैं बहुत सावधानी और माता पिता से स्वीकृती मिलने के बाद ही उठाती हूं।’  दोस्तों के बारे में सुहाना ने कहा कि वो कम मगर लंबी दोस्ती में भरोसा करतीं हैं। 

suhana khan talks about her parents shahrukh khan and gauri khan on debut in king
फिल्म किंग में शाहरुख खान - फोटो : सोशल मीडिया

जल्द करेंगीं बड़े पर्दे पर डेब्यू

सुहाना जल्द ही अपने पिता के साथ फिल्म ‘किंग’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। रेड चिलीज बैनर तले बन रही ये फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। फिल्म का टीजर पिछले साल शाहरुख के बर्थडे पर रिलीज हुआ था। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी और रानी मुखर्जी समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed