सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होगी ‘हक’, जानें कब और कहां देख सकेंगे इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म
Haq Ott Release Date: इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ ओटीटी पर रिलीज हो रही है। जानिए कबसे और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे यह फिल्म…
विस्तार
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब क्रिटिक्स ने फिल्म को काफी सराहा था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। शाह बानो बेगम के केस पर आधारित यह फिल्म अब घर बैठे देख सकेंगे। क्योंकि अब ‘हक’ ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। जानिए कब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म…
2 जनवरी से स्ट्रीम करेगी फिल्म
शाह बानो केस पर आधारित ‘हक’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म 2 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'हक' का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी घोषणा की। डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर से पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, ‘घर की चार दीवारों से अदालत तक। यह सफर मजबूरी का नहीं, हिम्मत का है। 2 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर 'हक' देखें।’
शाह बानो केस पर आधारित है फिल्म
सुपर्न वर्मा द्वारा निर्देशित यह कोर्टरूम ड्रामा शाह बानो बेगम के जीवन और कानूनी संघर्ष से प्रेरित है। इनके ऐतिहासिक 1985 के केस ने सुप्रीम कोर्ट को तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण का अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी शाजिया (यामी गौतम) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सीधी-सादी, अशिक्षित महिला है और जिसकी शादी अब्बास खान (इमरान हाशमी) से होती है, जो एक सफल वकील है। एक दिन अचानक अब्बास दूसरी पत्नी को घर ले आता है। कुछ समय बाद ही वह तीन तलाक देकर उनका वैवाहिक जीवन समाप्त कर देता है। फिल्म में अपने अधिकारों के लिए शाजिया की कानूनी लड़ाई को दिखाया गया है।