{"_id":"662489ade6e63a20a00f490d","slug":"esha-deol-faced-backlash-for-noticeably-plumped-lips-during-a-public-outing-see-netizens-reaction-on-this-2024-04-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Esha Deol: ईशा देओल ने कराई लिप सर्जरी! हुईं ट्रोल, लोग बोले- राजनीति में आने के लिए चेहरा बदलना पड़ता है","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Esha Deol: ईशा देओल ने कराई लिप सर्जरी! हुईं ट्रोल, लोग बोले- राजनीति में आने के लिए चेहरा बदलना पड़ता है
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 21 Apr 2024 09:07 AM IST
विज्ञापन
सार
हाल ही में, ईशा देओल मीडिया में स्पॉट हुई हैं। हालांकि, इस बार लोगों को उनका चेहरा काफी बदला लग रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अभिनेत्री ने लिप सर्जरी करवाई है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
ईशा देओल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की शादीशुदा जिंदगी बिखर चुकी है। भरत तख्तानी के साथ करीब 11 साल का वैवाहिक रिश्ता खत्म हो चुका है। दोनों ने अपने अलगाव की जानकारी सार्वजनिक की थी। अब हाल ही में, ईशा देओल मीडिया में स्पॉट हुई हैं। हालांकि, इस बार लोगों को उनका चेहरा काफी बदला लग रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अभिनेत्री ने लिप सर्जरी करवाई है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
ईशा देओल ने कराई लिप सर्जरी?
ईशा देओल और उनकी बहन अहाना देओल को हाल ही में मथुरा का दौरा करते हुए देखा गया , दोनों माथे पर बिंदी लगाए पारंपरिक पोशाक में सजी हुई थीं। ईशा ने अपने परिवार के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन भी किए। इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि, इन तस्वीरों को लेकर अभिनेत्री की जमकर आलोचना भी की जा रही है।
सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
नेटिजंस ने ईशा देओल की ऑनलाइन तस्वीरें देखकर आश्चर्य व्यक्त किया, विशेष रूप से होठों को देखकर। कमेंट्स में एक यूजर ने पूछा, "ईशा देओल के होठों को क्या हुआ?" दूसरे यूजर ने कहा, "कभी समझ नहीं आएगा कि कलाकार लिप जॉब क्यों करते हैं। सच में, किस लिए?" एक और यूजर ने कहा, "ईशा पर यह सर्जरी बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही हैं। काफी बेकार लग रही हैं। राजनीति में आने के लिए छवि और चेहरा दोनों बदलना पड़ता है।"
राजनीति में जल्द करेंगी एंट्री?
बता दें कि मथुरा में ईशा ने बांके बिहारी के दर्शन भी किए। बांके बिहारी में दर्शन करने के बाद वह मीडिया से रूबरू हुईं। बातों ही बातों में ईशा देओल ने बड़ी बात कह दी। ईशा ने राजनीति में कदम रखने का इशारा कर दिया। इससे पहले अभिनेत्री की मां ने भी बेटी की राजनीति में दिलचस्पी होने का खुलासा किया था, जिसके बाद ईशा की राजनीति में एंट्री को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया था।
Manushi Chhillar: मानुषी को मिला था 'एनिमल' और 'कबीर सिंह' में काम करने का ऑफर! आखिर कहां अटक गई बात?
Trending Videos
ईशा देओल ने कराई लिप सर्जरी?
ईशा देओल और उनकी बहन अहाना देओल को हाल ही में मथुरा का दौरा करते हुए देखा गया , दोनों माथे पर बिंदी लगाए पारंपरिक पोशाक में सजी हुई थीं। ईशा ने अपने परिवार के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन भी किए। इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि, इन तस्वीरों को लेकर अभिनेत्री की जमकर आलोचना भी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
नेटिजंस ने ईशा देओल की ऑनलाइन तस्वीरें देखकर आश्चर्य व्यक्त किया, विशेष रूप से होठों को देखकर। कमेंट्स में एक यूजर ने पूछा, "ईशा देओल के होठों को क्या हुआ?" दूसरे यूजर ने कहा, "कभी समझ नहीं आएगा कि कलाकार लिप जॉब क्यों करते हैं। सच में, किस लिए?" एक और यूजर ने कहा, "ईशा पर यह सर्जरी बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही हैं। काफी बेकार लग रही हैं। राजनीति में आने के लिए छवि और चेहरा दोनों बदलना पड़ता है।"
राजनीति में जल्द करेंगी एंट्री?
बता दें कि मथुरा में ईशा ने बांके बिहारी के दर्शन भी किए। बांके बिहारी में दर्शन करने के बाद वह मीडिया से रूबरू हुईं। बातों ही बातों में ईशा देओल ने बड़ी बात कह दी। ईशा ने राजनीति में कदम रखने का इशारा कर दिया। इससे पहले अभिनेत्री की मां ने भी बेटी की राजनीति में दिलचस्पी होने का खुलासा किया था, जिसके बाद ईशा की राजनीति में एंट्री को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया था।
Manushi Chhillar: मानुषी को मिला था 'एनिमल' और 'कबीर सिंह' में काम करने का ऑफर! आखिर कहां अटक गई बात?