Jr NTR: ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को भेजा नाटू नाटू बिलबोर्ड, 'वॉर 2' एक्टर ने दिया करारा जवाब
War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार एक साथ फिल्म 'वॉर 2' में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले दोनों एक दूसरे के घर पर गानों के नाम के बिलबोर्ड भेज रहे हैं।
विस्तार
आज गुरुवार को ऋतिक ने जूनियर एनटीआर के घर 'नाटू नाटू' थीम वाला बिलबोर्ड ट्रक भेजकर मजाक किया। इससे पहले, एनटीआर ने ऋतिक के मुंबई वाले घर पर एक बिलबोर्ड ट्रक भेजा, जिसमें लिखा था, "घुंघरू टूट जाएंगे, पर तुम ये वॉर नहीं जीत पाओगे।" वहीं आज एनटीआर ने इंस्टाग्राम पर बिलबोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "शानदार जवाब, ऋतिक सर। लेकिन असली जंग 14 अगस्त को शुरू होगी।" यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होने वाली 'वॉर 2' के लिए उत्सुकता बढ़ा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'वॉर 2' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह एक्शन और जासूसी से भरी फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जो आलिया भट्ट की फिल्म 'अल्फा' की नींव रखेगी। आलिया के कैमियो की चर्चा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Ahaan Panday: 'दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थीं, काश वो आज कृष को देख पातीं', अहान पांडे ने शेयर किया इमोशनल नोट..