Karan Johar: शाहरुख के साथ फोटो नहीं ले पाए करण, रानी संग तस्वीर शेयर कर जताई खुशी; नेशनल अवॉर्ड मिलने पर गदगद
Karan Johar Received National Film Award: करण जौहर फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड पाकर गदगद हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर किया। साथ ही इवेंट में मौजूद शाहरुख और रानी का जिक्र भी वह करते दिखे।
विस्तार
मंगलवार को ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट सोशल फिल्म का अवॉर्ड मिला, जिसे लेने करण जौहर नई दिल्ली पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों अवॉर्ड पाकर करण काफी खुश हैं। अवॉर्ड मिलने के बाद करण ने एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की, जिसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का जिक्र किया।
करण जौहर ने सबको शुक्रिया कहा
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में करण जौहर लिखते हैं, ‘71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड इवेंट में सबसे पॉपुलर और एंटरटेन करने वाली फिल्म का अवॉर्ड पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अपूर्व और मैं पूरे धर्मा परिवार के आभारी हैं। धर्मा मूवीज हमारी आत्मा और रीढ़ है। हमारी फिल्म और आलिया, रणवीर सिंह को दिए गए प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया।’
ये खबर भी पढ़ें: Mohanlal: ‘इस पल के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था’ नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बोले अभिनेता मोहनलाल
शाहरुख खान के साथ फोटो नहीं क्लिक कर पाए
नेशनल फिल्म अवॉर्ड में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी भी मौजूद रहे। दोनों को अपनी-अपनी फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। इस मौके पर शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के साथ करण की मुलाकात हुई। इस बात का जिक्र वह पोस्ट में करते हैं। करण जौहर लिखते हैं, ‘रानी और शाहरुख भाई के साथ, इस साल नेशनल अवॉर्ड पाकर भावुक हूं। भाई शाहरुख खान के साथ फोटो लेने से चूक गया। अभी मैं पूरी तरह से इमोशनल हूं।’ रानी मुखर्जी के साथ जरूर करण जौहर ने कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ साझा की हैं।