{"_id":"690c9219ab28f39b880ead7f","slug":"neil-bhatt-aishwarya-sharma-officially-file-for-divorce-4-years-after-wedding-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"क्या शादी के 4 साल बाद एक-दूसरे से अलग होंगे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा? तलाक के लिए दी अर्जी!","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
क्या शादी के 4 साल बाद एक-दूसरे से अलग होंगे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा? तलाक के लिए दी अर्जी!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 06 Nov 2025 06:10 PM IST
सार
Neil Bhatt Aishwarya Sharma File For Divorce: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पहली बार 'गुम है किसी के प्यार में' शो में काम करते हुए मिले थे।
विज्ञापन
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
लंबे समय से अफवाहें थीं कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। अब दोनों ने आखिरी कदम उठा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक के लिए अर्जी दे दी है। जल्द ही औपचारिकताएं शुरू हो सकती हैं। हालांकि इस बारे में ना तो नील भट्ट ने और ना ही ऐश्वर्या शर्मा ने कुछ कहा है।
Trending Videos
पहली बार कब मिले थे?
बताया जाता है कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पहली बार 'गुम है किसी के प्यार में' शो में काम करते हुए मिले थे और देखते ही देखते एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। शो में उन्होंने विराट चौहान और पाखी का किरदार निभाया है।
बताया जाता है कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पहली बार 'गुम है किसी के प्यार में' शो में काम करते हुए मिले थे और देखते ही देखते एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। शो में उन्होंने विराट चौहान और पाखी का किरदार निभाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा
- फोटो : एक्स
लंबे वक्त से साथ में नजर नहीं आए
काफी दिनों से नील और ऐश्वर्या एक साथ नजर नहीं आए हैं। इस साल होली के बाद से उन्होंने एक साथ तस्वीरें भी नहीं शेयर की हैं। ऐश्वर्या अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन शेयर करती रहती हैं। नील ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 16 सितंबर, 2025 को की थी। दोनों गणेश चतुर्थी और दिवाली में भी कहीं नहीं दिखे थे।
यह खबर भी पढ़ें: इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' को अदालत से मिली राहत, तय तारीख पर रिलीज होगी फिल्म
काफी दिनों से नील और ऐश्वर्या एक साथ नजर नहीं आए हैं। इस साल होली के बाद से उन्होंने एक साथ तस्वीरें भी नहीं शेयर की हैं। ऐश्वर्या अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन शेयर करती रहती हैं। नील ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 16 सितंबर, 2025 को की थी। दोनों गणेश चतुर्थी और दिवाली में भी कहीं नहीं दिखे थे।
यह खबर भी पढ़ें: इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' को अदालत से मिली राहत, तय तारीख पर रिलीज होगी फिल्म
ऐश्वर्या ने किया था निवेदन
इस साल जून में, ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर सभी से निवेदन किया था कि उनके नाम का इस्तेमाल झूठी खबरें फैलाने के लिए न करें। उन्होंने कहा था 'मैं लंबे समय से चुप हूं। इसलिए नहीं कि मैं कमजोर हूं, बल्कि इसलिए कि मैं शांति बनाए रखना चाहती हूं। आप में से कुछ लोग जिस तरह से ऐसी बातें लिखते रहते हैं जो मैंने कभी नहीं कहीं, वह बेहद दुखद है।'
इस साल जून में, ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर सभी से निवेदन किया था कि उनके नाम का इस्तेमाल झूठी खबरें फैलाने के लिए न करें। उन्होंने कहा था 'मैं लंबे समय से चुप हूं। इसलिए नहीं कि मैं कमजोर हूं, बल्कि इसलिए कि मैं शांति बनाए रखना चाहती हूं। आप में से कुछ लोग जिस तरह से ऐसी बातें लिखते रहते हैं जो मैंने कभी नहीं कहीं, वह बेहद दुखद है।'
दोनों का रिश्ता और शादी
एक इंटरव्यू में नील ने बताया था कि उन्होंने 2020 में ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। जनवरी 2021 में दोनों ने सगाई की थी। इसके बाद नवंबर 2021 में दोनों ने शादी कर ली थी। अब शादी के चार साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं।
एक इंटरव्यू में नील ने बताया था कि उन्होंने 2020 में ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। जनवरी 2021 में दोनों ने सगाई की थी। इसके बाद नवंबर 2021 में दोनों ने शादी कर ली थी। अब शादी के चार साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं।