Katrina Kaif: कैटरीना कैफ ने देवर सनी कौशल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड को किया बर्थ डे विश, लिखा प्यारा सा मैसेज
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक एक्ट्रेस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस एक्ट्रेस और कैटरीना के देवर सनी कौशल की डेटिंग की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं।
विस्तार
फिल्म ‘मुंजया’ फेम एक्ट्रेस शरवरी वाघ आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर पूरे कौशल परिवार यानी कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और सनी कौशल ने शरवरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए दी हैं। दरअसल, सनी कौशल और शरवरी डेट कर रहे हैं, यह अफवाह काफी समय से बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय है।
कैटरीना ने लिखा प्यारा नोट
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शरवरी की फोटो पोस्ट की और उस पर लिखा, ‘दुनिया को जीतने के लिए तैयार हो जाओ, यूं ही चमकती रहो। इस साल के लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे शरवरी।’ कुछ वक्त पहले सनी कौशल, शरवरी को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ देखा गया था। इन बातों से ऐसा लगता है कि फ्यूचर में शरवरी, कैटरीना कैफ की देवरानी बनने वाली हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Alpha: YRF फिल्म 'अल्फा' में होगा शानदार गाना, आलिया भट्ट और शरवरी वाघ साथ में मचाएंगी धमाल
सनी कौशल- विक्की कौशल ने भी दी शुभकामनाएं
सनी कौशल ने भी अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ को बर्थ डे विश किया है, इससे जुड़ी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके अलावा विक्की कौशल ने भी शरवरी को बर्थ डे विश किया है। कैटरीना, विक्की और सनी की पोस्ट को शरवरी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है।
शरवरी वाघ का करियर फ्रंट
शरवरी वाघ के करियर फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म ‘अल्फा’ कर रही हैं। इस फिल्म में वह एक्शन करती नजर आएंगी, उनका किरदार भी आलिया भट्ट की टक्कर का होगा। इसके लिए शरवरी काफी हार्डवर्क कर रही हैं। वह अक्सर जिम ट्रेनिंग के अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।