जल्द रिलीज होगा कुणाल खेमू स्टारर 'सिंगल पापा' का दूसरा सीजन, अनाउंसमेंट पोस्ट पर फैंस ने की यह खास अपील
Single Papa Season 2: वेब सीरीज 'सिंगल पापा' का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज होने वाला है। इसकी जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक रुप से दे दी है।
विस्तार
कुणाल खेमू की हालिया रिलीज वेब सीरीज 'सिंगल पापा' को दर्शकों और क्रिटिक्स ने जमकर सराहा था। अब जल्द ही इस सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इसकी आधिकारिक घोषणा की है।
नेटफ्लिक्स ने किया सीजन 2 का एलान
सोमवार को नेटफ्लिक्स ने अपने ओटीटी प्लेटफॅार्म पर आने वाली सीरीज 'सिंगल पापा 2' की घोषणा की। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दर्शकों को दी। इसे शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा ‘बधाई हो, सीजन 2 होने वाला है।’ हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अब तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की।
फैंस ने की यह खास अपील
नेटफ्लिक्स की इस पोस्ट पर सीरीज के कई फैंस ने खास अपील की है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, ‘इस बार दया शेट्टी का रोल ज्यादा रखना..’। वहीं कई फैंस ने इस खबर पर खुशी भी जाहिर की कि इस सीरीज का दूसरा पार्ट आ रहा है। कइयों ने लिखा कि वो सीजन के लिए बेहद उत्साहित हैं।
नजर आएंगे ये बड़े कलाकार
यह सीरीज इशिता मलहोत्रा और नीरज उधवानी के जगरनॉट प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है। इसे शशंक खैतान, हितेश केवल्या और नीरज उधवानी ने ही निर्देशित किया है। सीरीज में कुणाल खेमू, प्राजक्ता कोली, मनोज पहवा, आयशा रजा, नेहा धूपिया, सुहेल नय्यर, दयानंद शेट्टी और ईशा तलवार समेत कई कलाकार नजर आएंगे।
पहले सीजन में क्या थी कहानी
'सिंगल पापा' की कहानी एक ऐसे तलाकशुदा इंसान गौरव गहलोत की है जिसकी कार में कोई बच्चा छोड़ जाता है। इसके बाद गौरव उस बच्चे को पालना चाहता है मगर परिवार उसके लापरवाह होने की चलते उसके इस फैसले का साथ नहीं देता। आगे जाकर गौरव उस बच्चे को अकेले संभालता है। अब गौरव के जीवन में क्या नए बदलाव होंगे, यह कहानी दर्शकों को इसके दूसरे भाग में देखने को मिलेगी।