कौन हैं एकता कपूर की अगली 'नागिन', खत्म हुआ इंतजार; सामने आया 'नागिन 7' का चेहरा
Naagin 7: निर्माता-निर्देशक एकता कपूर के आगामी टीवी सीरियल 'नागिन 7' में कौन नागिन बनेगी। इस बात को जानने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड थे। वहीं आज नागिन के चेहरे से पर्दा उठ गया है। जानिए कौन हैं एकता के सीरियल 'नागिन 7' की नागिन।
                            विस्तार
एकता कपूर के नए शो 'नागिन 7' की नागिन कौन होगी। इसकी चर्चा लंबे समय से चल रही थी। अब 'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने इस राज से पर्दा उठा दिया। प्रियंका चाहर चौधरी 'नागिन 7' की नई नागिन हैं। शो के प्रोमो वीडियो में प्रियंका की धमाकेदार एंट्री दिखाई गई, जिसने सबको हैरान कर दिया।
प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'नागिन 7' का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है...वो आ गई है। #Naagin'
यह शो 2015 में शुरू हुआ था। अपनी शुरुआत के बाद से इस कल्ट शो ने मौनी रॉय और अदा खान से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक, टेलीविजन की प्रमुख अभिनेत्रियों को पहचान दिलाई है। अब प्रियंका चाहर चौधरी नई नागिन के रूप में शामिल हो चुकी हैं। 'नागिन 7' का प्रीमियर जल्द ही कलर्स और जियो हॉटस्टार पर होने वाला है।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर शाहरुख ने अपने खास फैंस से की मुलाकात, साझा किया वीडियो; लिखा- 'जिनसे नहीं मिल पाया उनसे..