Rakesh Roshan: 75 की उम्र में ऋतिक की फिल्म ‘वॉर 2’ के गाने पर डांस करते दिखे राकेश रोशन, देखें वायरल वीडियो
Rakesh Roshan Dance Viral Video: पिछले दिनों ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने ‘वॉर 2’ के गाने ‘आवां जावां’ सॉन्ग पर डांस किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब ऋतिक के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन भी इसी गाने पर थिरकते नजर आए। सोशल मीडिया यूजर्स ने राकेश रोशन के वीडियो को भी पसंद किया है।
विस्तार
75 साल के राकेश रोशन ने अपने डांस मूव्स से सभी को हैरान कर दिया है। हाल ही बेटे ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ के एक गाने पर राकेश रोशन डांस करते दिखे। यूजर्स ने राकेश की डांस को पसंद किया, उनके जज्बे को सराहा क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनकी एक बड़ी सर्जरी हुई है।
पिंक शर्ट ब्लैक कैप में डांस करते नजर आए राकेश रोशन
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक डांस ग्रुप के साथ राकेश रोशन खड़े हैं। फिर ‘आवां जावां’ गाना बजता है। जिस पर बिल्कुल ऋतिक रोशन जैसे डांस मूव्स राकेश रोशन करते हैं। हाल ही में राकेश रोशन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं, उनकी गर्दन की एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी।
View this post on Instagram
यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स ने जब राकेश रोशन का डांस देखा तो ‘स्वैग’, ‘वाइब’ जैसे कमेंट लिखे। कई यूजर ने राकेश रोशन की एक प्राउड फादर कहा, जो अपने बेटे ऋतिक की एचीवमेंट्स पर काफी खुश हैं। कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी राकेश रोशन के डांस के लिए शेयर किए।
ये खबर भी पढ़ें: War 2: 'वॉर 2' के रिलीज से पहले जूनियर एनटीआर और ऋतिक में छिड़ी जंग, जानें क्यों दिया एक दूसरे को चैलेंज
‘वाॅर 2’ में होगी ऋतिक और जूनियर एनटीआर की टक्कर
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ की बात करें तो यह एक स्पाई एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसमें ऋतिक के अलावा साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी है। ट्रेलर में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं, जो ऋतिक के किरदार की लवर के रोल में नजर आएंगी।