सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Ram Gopal Varma Reacts on Aditya Dhar post on Dhurandhar movie

राम गोपाल वर्मा ने दी आदित्य धर की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया, लिखा- 'सच कहूं मैंने जोखिम इसलिए उठाए...'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Sun, 21 Dec 2025 09:01 PM IST
सार

Dhurandhar Movie: आदित्य धर ने हाल ही में निर्देशक राम गोपाल वर्मा की तारीफ में एक पोस्ट साझा की थी, जिसका रिप्लाई आज निर्देशक ने सोशल मीडिया हैंडल पर दिया है।

विज्ञापन
Ram Gopal Varma Reacts on Aditya Dhar post on Dhurandhar movie
राम गोपाल वर्मा और आदित्य धर - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने अपनी सफलता का श्रेय दिग्गज निर्देशक राम गोपाल वर्मा को दिया है। आदित्य धर बचपन से ही राम गोपाल वर्मा के फैन हैं और उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं।
Trending Videos

 

आदित्य की पोस्ट
हाल ही में आदित्य धर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट राम गोपाल वर्मा के लिए लिखी। इसमें उन्होंने लिखा, 'रामू सर, आपने तब जोखिम उठाए जब हालात सबसे मुश्किल थे। कोई तय फॉर्मूला नहीं था, कोई सुरक्षा नहीं थी और सफलता की कोई गारंटी नहीं थी। 'धुरंधर' इसलिए दौड़ सकी क्योंकि आप पहले इस राह पर चल चुके थे सर। कुछ रास्ते तालियों से नहीं, बल्कि एक विरासत बनाकर खत्म होते हैं।'
 
विज्ञापन
विज्ञापन

आदित्य की पोस्ट पर राम गोपाल वर्मा का रिप्लाई
आदित्य की पोस्ट पर राम गोपाल वर्मा ने जवाब देते हुए लिखा, 'सर, सच कहूं तो मैंने वो जोखिम इसलिए उठाए क्योंकि मुझे अपनी अज्ञानता या आत्मविश्वास की वजह से पता ही नहीं था कि वो जोखिम हैं। चाहे अहंकार से हो या विश्वास से, मैं बस आगे बढ़ता गया। सफल होने पर लोगों ने इसे दूरदर्शिता कहा और असफल होने पर अंधापन।'

'धुरंधर' की तारीफों के बांधे पुल
इस पोस्ट से पहले राम गोपाल वर्मा ने 'धुरंधर' की बहुत तारीफ की थी। उन्होंने इसे भारतीय सिनेमा में 'क्वांटम लीप' (बड़ी छलांग) बताया और कहा कि आदित्य धर ने अकेले दम पर सिनेमा का भविष्य बदल दिया है। इस तारीफ पर आदित्य धर बहुत भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि वे मुंबई एक सूटकेस और सपने लेकर आए थे, ताकि राम गोपाल वर्मा के साथ काम कर सकें। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, लेकिन आरजीवी की फिल्मों ने उन्हें जोखिम लेकर सोचना सिखाया।
 

राम गोपाल वर्मा के बारे में
राम गोपाल वर्मा 90 के दशक में 'शिवा', 'सत्या', 'कंपनी' और 'सरकार' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। आदित्य धर की 'धुरंधर' में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल 550.8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है और दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें: Avatar 3 Box Office Collection: 'धुरंधर' को कड़ी टक्कर दे रही 'अवतार: फायर एंड ऐश', जानें तीसरे दिन का कलेक्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed