Rani Mukerji: पहले मंच छुआ, फिर ग्रहण किया राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, ट्रेडिशनल लुक में रानी ने लूटी लाइमलाइट
71st National Film Awards: 71st National Film Award: आज मंगलवार 23 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए सम्मानित किया गया। रानी ट्रेडिशनल लुक में अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं।
विस्तार
आज मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। इस बार साल 2023 में रिलीज फिल्मों के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (2023) के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान अपने अंदाज और स्टाइल से रानी ने सभी का दिल जीत लिया।
मंच को सिर माथे पर लगाकर अवॉर्ड लेने को बढ़ीं रानी
अभिनेत्री रानी मुखर्जी को आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह रानी मुखर्जी का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अवॉर्ड प्रदान किए। रानी मुखर्जी ने अवॉर्ड के लिए मंच पर कदम रखने से पहले झुककर प्रणाम किया। मंच को सिर माथे लगाकर वे सम्मान ग्रहण करने के लिए आगे बढीं। उनके इस अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
VIDEO | Delhi: Rani Mukerji receives first-ever National Film Award for her performance in film Mrs. Chatterjee Vs Norway.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
(Source: Third Party)#71stNationalFilmAwards
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/uJ4ONWfQIK
मोती हार और सिल्वर ईयरिंग से कंपलीट किया लुक
रानी मुखर्जी नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में अभिनेता शाहरुख खान के साथ बैठी नजर आईं। रानी ने ब्राउन कलर की साड़ी में सम्मान समारोह में शिरकत की। उन्होंने व्हाइट पर्ल नेकलेस, सिल्वर ईयररिंग से लुक कंपलीट किया। वे पारंपरिक लुक में नजर आईं।
बिटिया के नाम वाला नेकलेस
रानी मुखर्जी ने आज अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत करते हुए अपने लुक को पर्सनल टच दिया। उन्होंने गोल्ड की जो चेन पहनी उस पर उनकी बिटिया आदिरा का नाम लिखा है। अपने जीवन के इस खास में उन्होंने अपनी बेटी के नाम वाला नेकलेस पहनकर पर्सनल टच दिया।