'मुझे तुम पर बहुत गर्व है', शाहिद कपूर ने भाई ईशान खट्टर को लगाया गले; 'होमबाउंड' के लिए दी बधाई
Shahid Kapoor Ishaan Khatter: शाहिद कपूर ने अपने भाई ईशान खट्टर को फिल्म 'होमबाउंड' की सफलता पर बधाई दी है। शाहिद को ईशान के शानदार अभिनय पर मिल रही तारीफ से बहुत खुशी है।

विस्तार

शाहिद ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने साथ भाई ईशान की एक खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों भाई एक-दूजे को गले लगाते बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ शाहिद ने ईशान के लिए लिखा, 'यह लड़का एक सच्चा कलाकार है, जो दिल से जुड़ा रहता है। @ishaankhatter मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तुम अपनी पहचान बना रहे हो और ईमानदारी से काम कर रहे हो। तुम मजबूत होते जा रहे हो। मुझे तुम पर कितना गर्व है, नहीं बता सकता। तुम आगे बढ़ो और सबको दिखाओ कि तुममें क्या खास है। हमेशा तुम्हारा सबसे बड़ा सपोर्टर।"
इससे पहले शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने भी ईशान की तारीफ की थी। फिल्म देखने के बाद मीरा ने लिखा, 'होमबाउंड देखकर मैं कई दिनों तक शब्द नहीं ढूंढ पाई कि कितना अच्छा लगा। कुछ फिल्में इतनी गहराई से छूती हैं कि चुप्पी सबसे बड़ी तारीफ होती है और आंसू सच्चे रिव्यू। ईशान, तुमने हमें गर्व से भर दिया। अपनी प्रतिभा से दुनिया जीतो। विशाल जेठवा, तुमने किरदार पूरी तरह निभाया। शुक्रिया नीरज घायवान।'
फिल्म 'होमबाउंड' उत्तर भारत के एक छोटे गांव के दो दोस्तों की कहानी है। दोनों बचपन के साथी पुलिस बनने का सपना देखते हैं, ताकि सम्मान मिले। लेकिन लक्ष्य के करीब पहुंचते-पहुंचते दबाव और मुश्किलें उनकी दोस्ती को तोड़ने लगती हैं। नीरज घायवान ने इसे निर्देशित किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कॉकटेल 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा कृति सेनन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 2012 की हिट फिल्म 'कॉकटेल' का सीक्वल है। फिल्म की शूटिंग भारत और यूरोप के खूबसूरत लोकेश पर हुई है। इसके अलावा शाहिद वेब सीरीज 'फर्जी 2' में भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने मां दुलारी को कराया फाइव स्टार होटल में डिनर, जमकर खाया मीठा; भाई राजू भी दिखे साथ