‘ओ रोमियो’ का पहला गाना रिलीज, शाहिद-तृप्ति की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री; अरिजीत की आवाज ने बिखेरा जलवा
O Romeo First Song Release: फैंस का इंतजार खत्म हुआ और शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। जानिए अरिजीत सिंह की आवाज और गुलजार के शब्दों से सजा कैसा है ये गीत…
विस्तार
शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ आज रिलीज हो गया है। इसके साथ ही विशाल भारद्वाज और गुलजार की जोड़ी एक बार फिर लौटी है, वो भी अरिजीत सिंह की आवाज के साथ। पिछले दिनों रिलीज हुए फिल्म के टीजर में इस गाने की एक लाइन सुनने के बाद से ही फैंस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आज मेकर्स ने ये गाना रिलीज कर दिया है।
शाहिद-तृप्ति के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
गाने में तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है। ये जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ रही है। लेकिन गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखकर ऐसा लगता है कि ये जोड़ी दर्शकों को पसंद आ सकती है। गाने की शुरुआत में तृप्ति डिमरी का किरदार कहता है, ‘कोई कैसे किसी से इतना प्यार कर सकता है?’ गाने में प्यार, रोमांस, केयर और इमोशन सबकुछ देखने को मिलता है। शाहिद का रफ लवर का लुक काफी जचता है। वहीं एक झलक अविनाश तिवारी की भी दिखती है।
गुलजार के शब्द और अरिजीत की आवाज
हमेशा की तरह इस बार भी विशाल भारद्वाज की फिल्म में संगीत उन्हीं का है और गाने को लिखा गुलजार ने ही है। इस गाने को आवाज दी है प्यार का पर्याय बन चुके अरिजीत सिंह ने। गाना स्लो-रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे आप सुनकर सुकून महसूस कर सकते हैं।
13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को वेलेंटाइन वीक में रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी। इसमें नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया और फरीदा जलाल जैसे सितारे शामिल हैं। पिछले दिनों फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया। अब दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।