जल्द शुरू होगी अमृता राव की दो नई फिल्मों की शूटिंग, नहीं लिया लॉकडाउन में फंसे किराएदारों से किराया
'विवाह' जैसी हिट फिल्म में काम कर चुकी अमृता राव की दो नई फिल्में जल्द शुरू होने वाली हैं। खबर ये भी है कि अमृता ने लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्यों में फंसे अपने कुछ किराएदारों से किराया नहीं लेने का फैसला किया है। ये सभी किरायेदार लॉक डाउन में ढील मिलते ही अपने घरों को जा चुके हैं और वहीं से इन लोगों ने किराया देने में अपनी असमर्थता जताई जिसके बाद अमृता ने ये फैसला लिया।
अमृता राव के पास इतनी जायदाद है, ये भी पहली बार ही लोगों को पता चल रहा है। उनके करीबी लोग बताते हैं कि अमृता राव ने मुम्बई में कई जगहों पर प्रॉपर्टी में निवेश कर रखा है। इनमें रहने वाले कई किरायेदारों को लॉकडाउन के दौरान शहर छोड़कर जाना पड़ा है। इनमें से कई किरायेदारों ने अपने-अपने रियल एस्टेट एजेंट के जरिए अमृता राव से पिछले महीनों का किराया न लेने की गुहार लगाई थी।
इस बारे में पूछे जाने पर 'मैं हूं ना' में काम कर चुकीं अभिनेत्री अमृता राव ने कहा, "मेरे कुछ किरायेदार फ्रीलांसिंग का काम करते हैं, जैसे कि एक्टिंग और सिनेमाटोग्राफी। ऐसे काम में एक निश्चित व मासिक रकम नहीं मिलती है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 जैसी महामारी से बचने के लिए वे अपने परिवारों के पास लौट चुके हैं। ऐसे में मुझे लगा कि इस नाजुक मौके पर मुझे उनकी मजबूरियों को समझने और उनकी मदद करने की जरूरत है।" अमृता राव पिछली बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'ठाकरे' में नजर आईं थीं और फिल्म में उनके किरदार में जमकर तारीफ हुई थी। अमृता राव की दो फिल्मों की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
पढ़ें: दिलीप कुमार, अमिताभ व रजनीकांत के बाद अब आयुष्मान की बारी, निभाए करियर के पहले ट्रिपल रोल