Jatadhara Release Date: 'जटाधरा' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन दस्तक देगी सोनाक्षी की साउथ डेब्यू फिल्म
Jatadhara Release: सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू अभिनीत फिल्म 'जटाधरा' की रिलीज डेट का एलान हो गया है। यह फिल्म इस साल नवंबर में दस्तक देगी। जानिए कब?

विस्तार
सिनेमा के प्रेमियों के लिए इस साल की आखिरी तिमाही काफी दिलचस्प होने वाली है। अक्तूबर से लेकर दिसंबर तक कई दिलचस्प फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। फिल्मों की इस सूची में सोनाक्षी सिन्हा की पहली साउथ फिल्म 'जटाधरा' का नाम भी जुड़ गया है, जो इस साल नवंबर में रिलीज होगी। जानिए क्या है तारीख...

हिंदी और तेलुगु भाषा में होगी रिलीज
मेकर्स ने आज फिल्म 'जटाधरा' की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए फिल्म का टीजर वीडियो साझा किया है। इसके साथ बताया है कि यह फिल्म 07 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में दस्तक देगी।
दुनियाभर के सिनेमाघरों में होगी रिलीज
यह फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज की जाएगी। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। रिलीज डेट के साथ इसका कैप्शन लिखा है, 'अंधकार की गहराइयों के बाद एक उदय जरूर होता है'। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिसके लिए दर्शक उत्साहित हैं। फिल्म में दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी और रोहित पाठक जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
Too Much: काजोल-ट्विकंल के चैट शो का ट्रेलर रिलीज, आमिर ने सलमान को चूमा; गोविंदा समेत कई मेहमान बने नजर आए
दर्शकों ने जताई खुशी
फिल्म के निर्देशन की कमान अभिषेक जयसवाल और वेंकट कल्याण ने संभाली है। वहीं, उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा मिलकर इसका निर्माण कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट के एलान पर दर्शक उत्साहित हैं। यूजर्स लिख रहे हैं, 'इस जादुई फिल्म का इंतजार है'। वहीं, कुछ यूजर्स लिख रहे हैं, 'इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है'।