{"_id":"68ef46a00a09d0cbd405747e","slug":"sunny-leone-celebrates-daughter-nisha-10th-birthday-share-photos-on-social-media-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'स्वर्ग से आई...', सनी लियोनी ने मनाया बेटी निशा का 10वां जन्मदिन; शेयर की सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'स्वर्ग से आई...', सनी लियोनी ने मनाया बेटी निशा का 10वां जन्मदिन; शेयर की सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Sunny Leone: सनी लियोन ने हाल ही में अपनी बेटी निशा का 10वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। जिसकी शानदार तस्वीरें सनी ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर सभी का दिल जीत लिया।

सनी लियोन
- फोटो : इंस्टाग्राम@sunnyleone
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने अपनी अडॉप्ट की हुई बेटी निशा कौर वेबर के 10वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर प्यार भरा संदेश शेयर किया। उन्होंने निशा को 'स्वर्ग से भेजा गया चमकता सितारा' कहा और घर पर परिवार के साथ सेलिब्रेशन मनाया।

Trending Videos
सनी का पोस्ट
सनी ने इंस्टाग्राम पर निशा के जन्मदिन की कई शानदार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह पति डेनियल वेबर और तीन बच्चे- निशा, नोआह और अशर- केक के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। निशा गुलाबी सैश और टी-शर्ट में प्यारी दिख रही हैं, जिस पर 'बर्थडे गर्ल' लिखा है। सभी ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। सनी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में निशा के लिए लिखा, '10वें जन्मदिन की बधाई। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। तुम स्वर्ग से आई चमकती सितारा हो। हमें तुम पर गर्व है।' कई फैंस और सेलेब्स ने पोस्ट पर बधाइयां दीं।
सनी ने इंस्टाग्राम पर निशा के जन्मदिन की कई शानदार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह पति डेनियल वेबर और तीन बच्चे- निशा, नोआह और अशर- केक के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। निशा गुलाबी सैश और टी-शर्ट में प्यारी दिख रही हैं, जिस पर 'बर्थडे गर्ल' लिखा है। सभी ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। सनी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में निशा के लिए लिखा, '10वें जन्मदिन की बधाई। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। तुम स्वर्ग से आई चमकती सितारा हो। हमें तुम पर गर्व है।' कई फैंस और सेलेब्स ने पोस्ट पर बधाइयां दीं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
सनी लियोनी के बारे में
निशा को सनी और डेनियल ने 2017 में लातूर के अनाथालय से गोद लिया था। वह तब 18 महीने की थीं। एक साल बाद सरोगेसी से जुड़वां बेटों नोआह और अशर का जन्म हुआ। सनी को मां बनने में मुश्किलें आईं। 2011 में 'बिग बॉस' में आने के बाद सनी को भारत में प्रसिद्धि हासिल हुई। उन्होंने 2012 में 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा सनी 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' की होस्ट भी रहीं।
यह भी पढ़ें: 'मुझे तुम पर बहुत गर्व है', शाहिद कपूर ने भाई ईशान खट्टर को लगाया गले; 'होमबाउंड' के लिए दी बधाई
निशा को सनी और डेनियल ने 2017 में लातूर के अनाथालय से गोद लिया था। वह तब 18 महीने की थीं। एक साल बाद सरोगेसी से जुड़वां बेटों नोआह और अशर का जन्म हुआ। सनी को मां बनने में मुश्किलें आईं। 2011 में 'बिग बॉस' में आने के बाद सनी को भारत में प्रसिद्धि हासिल हुई। उन्होंने 2012 में 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा सनी 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' की होस्ट भी रहीं।
यह भी पढ़ें: 'मुझे तुम पर बहुत गर्व है', शाहिद कपूर ने भाई ईशान खट्टर को लगाया गले; 'होमबाउंड' के लिए दी बधाई