{"_id":"68c2a39b220b6049ef01e71d","slug":"sunny-sanskari-ki-tulsi-kumari-varun-dhawan-bhang-party-antics-get-a-priceless-reaction-from-janhvi-kapoor-2025-09-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varun Dhawan: वरुण धवन की 'भांग पार्टी' की हरकतों पर जान्हवी कपूर का मजेदार रिएक्शन, सेलेब्स ने भी किए कमेंट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Varun Dhawan: वरुण धवन की 'भांग पार्टी' की हरकतों पर जान्हवी कपूर का मजेदार रिएक्शन, सेलेब्स ने भी किए कमेंट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 11 Sep 2025 04:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Janhvi Kapoor: वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता वरुण धवन ने आज अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं, जिन पर जान्हवी कपूर ने मजेदार कमेंट किया।

वरुण धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी भांग से भरी पार्टी की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में वह बिना शर्ट के, चेहरे और शरीर पर रंग लगाए मस्ती भरे अंदाज में पोज देते नजर आए। वरुण की इन तस्वीरों पर जान्हवी के अलावा भी कई सेलेब्स ने कमेंट किया है

Trending Videos
वरुण का पोस्ट
वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी रंगों में रंगी कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'भांग पीने के बाद पार्टी।' फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में उनकी को-स्टार जान्हवी कपूर ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर हुए लिखा, 'ओह'। धर्मा मूवीज ने लिखा, 'बहुत मजेदार पार्टी', मनीष मल्होत्रा ने फायर इमोजी बनाया है। वहीं वरुण के कई फैंस ने उनकी इस शानदार पोस्ट पर फायर और लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी रंगों में रंगी कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'भांग पीने के बाद पार्टी।' फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में उनकी को-स्टार जान्हवी कपूर ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर हुए लिखा, 'ओह'। धर्मा मूवीज ने लिखा, 'बहुत मजेदार पार्टी', मनीष मल्होत्रा ने फायर इमोजी बनाया है। वहीं वरुण के कई फैंस ने उनकी इस शानदार पोस्ट पर फायर और लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरुण का लुक
ये तस्वीरें वरुण की आने वाली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के गाने 'पनवाड़ी' से हैं, जिसे बुधवार को रिलीज किया गया। फिल्म के इस गाने में होली पार्टी जैसा माहौल दिखाया गया है, जिसमें रंग और मस्ती नजर आई। गाने में खेसारी लाल और मासूम शर्मा की शानदार आवाजें हैं, जो इसे और खास बनाती हैं।
ये तस्वीरें वरुण की आने वाली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के गाने 'पनवाड़ी' से हैं, जिसे बुधवार को रिलीज किया गया। फिल्म के इस गाने में होली पार्टी जैसा माहौल दिखाया गया है, जिसमें रंग और मस्ती नजर आई। गाने में खेसारी लाल और मासूम शर्मा की शानदार आवाजें हैं, जो इसे और खास बनाती हैं।
फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के बारे में
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। यह फिल्म 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में जान्हवी कपूर और वरुण धवन के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 18 साल बाद बिग बॉस की मेजबानी करेंगे अरशद वारसी, अक्षय कुमार भी आएंगे नजर
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। यह फिल्म 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में जान्हवी कपूर और वरुण धवन के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 18 साल बाद बिग बॉस की मेजबानी करेंगे अरशद वारसी, अक्षय कुमार भी आएंगे नजर