सुजैन और जायद खान की मां का निधन, हिंदू रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार; ऋतिक-सबा समेत कई एक्टर्स हुए शामिल
Sussanne Khan Mother Passes Away: ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की मां जरीन खान का निधन हो गया है। दुख की इस घड़ी में परिवार का साथ देने, उन्हें सांत्वना देने के लिए कई सेलेब्स पहुंचे। सुजैन और अभिनेता जायद खान की मां का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से हुआ।
विस्तार
सुजैन खान और एक्टर जायद खान की मां का देहांत हो गया। फिल्मफेमर, एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान बढ़ती उम्र की समस्याओं से ग्रस्त थीं। निधन की जानकारी मिलते ही कई सेलेब्स सुजैन और जायद को सपोर्ट देने पहुंचे हैं। जया बच्चन, शबाना आजमी, बॉबी देओल के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स को सुजैन, जायद के घर पर देखा जा रहा है। सुजैन खान की मां जरीन खान (कतरक) का शुक्रवार शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया गया। संजय खान की पत्नी जरीन कतरक खान का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया। शमशान घाट पर जरीन के बेटे जायद खान पूरे परिवार के साथ नजर आए। सुजैन खान के अलावा उनके पूर्व पति ऋतिक रोशन भी परिवार के साथ मौजूद दिखे। जरीन खान की प्रेयर मीट सोमवार को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट में होगी।
हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार
संजय खान की पत्नी जरीन कतरक खान का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया है। इसकी कोई आधिकारिक वजह अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जरीन हिंदू धर्म काे मानती थीं। जब उन्होंने संजय खान से शादी की, तो अपना धर्म नहीं बदला। जरीन खान की ख्वाहिश थी की उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया जाए।
मां के अंतिम संस्कार में पूरे परिवार संग दिखे जायद खान
पत्नी के निधन के बाद टूट गए संजय खान
ऋतिक रोशन भी पूर्व पत्नी सुजैन के दुख में शामिल हुए
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद सुजैन के घर दिखीं
जया बच्चन बेटी श्वेता संग पहुंचीं
दुखी नजर आए शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ
पैपराजी को डांटते दिखे जैकी श्रॉफ
बॉबी देओल-रोहित रॉय भी नजर आए
डायरेक्टर जोया अख्तर भी गमगीन दिखीं
ये सेलेब्स भी सुजैन और जायद के घर पहुंचे
काजोल और रानी मुखर्जी भी खान परिवार के दुख में शामिल हुए
गौरी खान को सुजैन के घर पर देखा गया