सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   zarine khan death Lovestory with Sanjay Khan got cheated after marriage zayed khan mother

कभी मॉडल हुआ करती थीं जरीन खान, 14 की उम्र में हुआ संजय खान से प्यार; कहती थीं- मेरी शादी हर तूफान झेल सकती है

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 07 Nov 2025 07:20 PM IST
विज्ञापन
सार

Sanjay Khan And Zarine Khan Lovestory: जरीन खान के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री गहरे सदमे में है। संजय खान की पत्नी और एक्टर जायद खान की मां जरीन ने निजी जिंदगी में कई दुख-दर्द झेले। चलिए एक नजर डालते हैं उनकी संजय के साथ लवस्टोरी पर। 

zarine khan death Lovestory with Sanjay Khan got cheated after marriage zayed khan mother
संजय खान और जरीन खान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शुक्रवार को सुजैन खान और एक्टर जायद खान की मां जरीन खान का निधन हो गया। फिल्मफेमर-एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान बढ़ती उम्र की समस्याओं से ग्रस्त थीं। उनके चले जाने से इंडस्ट्री को गहरा दुख पहुंचा है। जरीन खान की पर्सनल लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही थी। अभिनेता संजय खान और उनकी पत्नी जरीन खान की प्रेमकहानी में प्यार भी था, दर्द भी और एक औरत की वो ताकत भी जिसने हर तूफान के बाद खुद को फिर संभाला। चलिए आपको बताते हैं जरीन और संजय की लवस्टोरी के बारे में।
Trending Videos


संजय और जरीन की पहली मुलाकात
संजय खान की पहचान उन सितारों में होती थी जो अपनी हैंडसम लुक्स से किसी को भी दीवाना बना सकते थे। ‘दोस्ती’ फिल्म से करियर शुरू करने वाले संजय खान ने ‘दस लाख’, ‘एक फूल दो माली’, ‘नागिन’, ‘उपासना’ और ‘अब्दुल्ला’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। कहा जाता है कि संजय की मुलाकात जरीन कतरक से तब हुई जब वो सिर्फ 14 साल की थीं। मुलाकात संजय की मां बीबी फातिमा बेगम खान के जरिए हुई थी। वर्षों बाद जब दोनों की दोस्ती प्यार में बदली तो 1966 में उन्होंने शादी कर ली। चार बच्चों- सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान के साथ उनकी जिंदगी खुशियों से भरी नजर आती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: 'मैंने परिवार को चुना', 'द फैमिली मैन' सीजन 3 का हिस्सा बनने पर बोलीं निमरत कौर, जयदीप अहलावत ने जताया आभार

शादी के बाद जरीन बनीं सहारा
जरीन कतरक उस दौर की नामी मॉडल रही थीं। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया लेकिन शादी के बाद फिल्मों से दूर होकर इंटीरियर डिजाइनिंग और कुकबुक राइटिंग में करियर बनाया। उनकी ज़िंदगी इस बात की मिसाल थी कि एक औरत घर और करियर दोनों को संतुलन में रख सकती है।

जब टूटी मोहब्बत की दीवार
लेकिन हर कहानी में एक मोड़ आता है। साल 1980 में फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान संजय खान का नाम अभिनेत्री जीनत अमान से जुड़ गया। उस समय जरीन गर्भवती थीं और अपने बेटे जायद खान को जन्म देने वाली थीं। जब इस रिश्ते की खबर जरीन तक पहुंची तो उन्होंने संजय को अल्टीमेटम दिया। हालांकि बाद में खुद संजय ने एक इंटरव्यू में स्वीकारा था कि यह हो सकता था। जरीन ने भी उसी शो में कहा था- 'मैं अपने पति को जानती थी। शायद वो थोड़े बहक गए होंगे, लेकिन एक एक्टर की पत्नी होने के नाते मुझे धैर्य और हिम्मत रखनी थी। मुझे विश्वास था कि वो वापस मेरे पास लौटेंगे।'

आग के हादसे में साबित हुईं सच्ची साथी
जरीन और संजय की जिंदगी में अगला बड़ा मोड़ आया साल 1990 में, जब ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ के सेट पर आग लग गई। पूरी यूनिट में अफरा-तफरी मच गई और संजय 65% तक झुलस गए। उन्हें 73 सर्जरीज और 13 महीने अस्पताल में रहना पड़ा। उस कठिन दौर में जरीन ने हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने पति को टूटने नहीं दिया और हर दिन उनके जीवन के लिए दुआ की। जरीन ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उस हादसे के बाद उन्होंने महसूस किया कि असली ताकत औरत के भीतर ही होती है।

हर मुश्किल में बनी रहीं संजय की ढाल
जरीन खान ने न सिर्फ एक बेवफाई झेली, बल्कि एक जानलेवा हादसे के बाद भी अपने रिश्ते को निभाया। आज भी जब उनकी कहानी का ज़िक्र होता है, तो लोग कहते हैं- 'अगर हिम्मत की कोई तस्वीर होती, तो वो जरीन खान होतीं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed