सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   National Youth Day Rang de Basanti To 3 Idiots Movie Inspire Young Audience In India

‘रंग दे बसंती' ने जगाया देशप्रेम, '3 इडियट्स' ने दिखाई अलग राह; जानें किन फिल्मों ने युवाओं का बदला नजरिया?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Mon, 12 Jan 2026 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार

National Youth Day: आज नेशनल यूथ डे (12 जनवरी) है। सिनेमा में भी युवाओं से जुड़ी कहानियां खूब दिखाई जाती हैं। कई फिल्मों ने देश के युवाओं को प्रेरित भी किया है। जानिए, ऐसी ही कुछ चर्चित फिल्मों के बारे में।

National Youth Day Rang de Basanti To 3 Idiots Movie Inspire Young Audience In India
यंगस्टर को इंस्पायर करने वाली हिंदी फिल्में - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आध्यात्मिक गुरु और युवाओं की प्रेरणा रहे स्वामी विवेकानंद की आज जंयती है। इस दिन को देश में युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को अलग तरह से सोचने की प्रेरणा दी। नई लीक पर चलने का साहस दिया। इन्हीं मूल्यों को हिंदी सिनेमा ने भी अपनाया है। यही कारण है कि कई फिल्में बॉलीवुड में ऐसी बनीं, जिन्होंने युवाओं को इंस्पायर किया। इन फिल्मों में बॉलीवुड के नामी कलाकारों ने भी अभिनय किया। जानिए, ऐसी ही कुछ चर्चित फिल्मों के बारे में।

Trending Videos

National Youth Day Rang de Basanti To 3 Idiots Movie Inspire Young Audience In India
फिल्म ‘3 इडियट्स’ - फोटो : एक्स (ट्विटर)

3 इडियट्स
आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ को हर उम्र के दर्शकों ने पसंद किया था लेकिन इस फिल्म को सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी ने सराहा। इस फिल्म से कई यंगस्टर इंस्पायर हुए। उन्हें जिंदगी में कुछ अलग और नया काम करने की हिम्मत मिली। फिल्म में तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंस की कहानी थी। फिल्म में रेंचो (आमिर खान ), राजू ( शरमन जोशी) और फरहान (आर माधवन ) के जरिए युवाओं को यह मैसेज दिया गया कि उन्हें वो काम करना चाहिए, जो खुशी दे। समाज के बनाए नियमों से पार जाकर अपने लिए अलग राह बनानी चाहिए, कुछ अलग सोचना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

National Youth Day Rang de Basanti To 3 Idiots Movie Inspire Young Audience In India
फिल्म 'रंग दे बसंती' - फोटो : एक्स (ट्विटर)

रंग दे बसंती 
फिल्म ‘रंग दे बसंती’ ने युवाओं के मन में देशभक्ति का भाव पैदा किया था। देश के लिए कुछ करने की चाह पैदा की थी। फिल्म की कहानी में भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की सोच को अहमितय दी गई। इस फिल्म में आमिर खान ,सोहा अली खान, आर माधवन, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, अतुल कुलकर्णी जैसे चर्चित कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म युवाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए इंस्पायर करती है। 

चक दे इंडिया
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘चक दे इंडिया में एक ऐसे कोच की कहानी थी, जो एक महिला हॉकी टीम को तैयार करता है। इस कहानी में कोच का रोल शाहरुख खान ने निभाया था। आज भी यह फिल्म स्पोर्ट्स लवर की फेवरेट बनी हुई है। वहीं इस फिल्म ने लड़कियों को खेलों में आने के लिए इंस्पायर भी किया था। 

National Youth Day Rang de Basanti To 3 Idiots Movie Inspire Young Audience In India
फिल्म 'दंगल' - फोटो : इंस्टाग्राम @aamirkhanproductions

दंगल 
फिल्म ‘दंगल’ ने भी महिला सशक्तिकरण की बात बहुत ही अलग ढंग से फिल्म में कहा। कई युवा लड़कियों के लिए यह फिल्म एक प्रेरणा बन गई। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की कहानी पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित थी। फिल्म में महावीर सिंह का रोल आमिर खान ने किया था। कैसे महावीर सिंह फोगट ने अपनी बेटियों को रेसलर बनाया, इसके लिए क्या-क्या संघर्ष किया, यही सब फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में फोगट बहनों का रोल फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा ने किया था। 

12वीं फेल 
विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘12वीं फेल’ भी यंगस्टर को बड़े सपने देखने के लिए इंस्पायर करती है। इस फिल्म में एक गरीब लड़के के आईएएस ऑफिसर बनने की कहानी है। यह फिल्म असफलता से निराश ना होने की बात करती है। ईमानदारी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। 

तमाशा
रणवीर सिंह की फिल्म ‘तमाशा’ भी यंगस्टर की पसंदीदा फिल्मों में शामिल है। यह फिल्म भी अपने मन का करने की सीख देती है। फिल्म में रणवीर के किरदार के जरिए दर्शक एक ऐसी कहानी देखते हैं, जिससे वह बहुत रिलेट करते हैं।  

National Youth Day Rang de Basanti To 3 Idiots Movie Inspire Young Audience In India
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
इन फिल्मों ने भी किया इंस्पायर 
भाग मिल्खा भाग: इस फिल्म में इंडियन एथलिट मिल्खा सिंह का रोल फरहान अख्तर ने किया था। फिल्म काफी इंस्पायरिंग थी। फिल्म एक खिलाड़ी के जज्बे की कहानी कहती है। 
एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी: मशहूर क्रिकेटर एम एस धोनी की इस बायोपिक मूवी में लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म में धोनी के स्ट्रगल, स्टार क्रिकेटर बनने के सफर को दिखाया गया। इस फिल्म से भी यंगस्टर काफी इंस्पायर हुए थे। 
इन फिल्मों के अलावा ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘मिशन मंगल’, ‘लक्ष्य’, ‘लगान’, ‘वेक अप सिड’, ‘रॉकेट सिंह’ और ‘स्वेदस’ जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मों ने भी अलग-अलग कहानियों के जरिए फैंस को अलग सोच और नजरिया दिया। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया कमाई की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed