कौन है असली आमिर ? 'हैप्पी पटेल' का प्रमोशन करने पहुंचा यह कॉमेडियन; यूजर्स बोले- टैलेंट का सही इस्तेमाल
Happy Patel Viral Video: फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ के प्रमोशनल वीडियो ने फैंस को चौंका दिया। वीडियो देखकर ऑडियंस के लिए पहचानना मुश्किल हो गया कि कौन असल आमिर खान हैं? इस वीडियो में आमिर की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन को दर्शक जमकर सराहा रहे हैं।
विस्तार
जल्द ही आमिर खान और वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक चर्चित कॉमेडियन नजर आया, जिसने आमिर की ऐसी मिमिक्री की कि दर्शक हैरान रह गए। वीडियो में पहचानना मुश्किल हो गया कि कौन असली आमिर खान है। यहां देखें वीडियो।
सुनील ग्रोवर ने की आमिर की बेहतरीन नकल
आमिर खान प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वीर दास, आमिर खान से मिलने आते हैं। लेकिन उनकी जगह पर नकली आमिर यानी सुनील ग्रोवर मौजूद दिखते हैं। वह वीर को यह यकीन दिला देते हैं कि वही असली आमिर हैं। बाद में असली आमिर खान की एंट्री होती है। लेकिन सिक्योरिटी उनको ही बाहर कर देती है। यह वीडियो बड़ा ही मजेदार है। सुनील ग्रोवर ने जिस तरह से आमिर खान की मिमिक्री की है, वह देखकर फैंस और सेलेब्स भी हैरान हैं।
A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)
सुनील ग्रोवर के टैलेंट को सेलेब्स, सोशल मीडिया यूजर्स ने सराहा
आमिर खान और सुनील ग्रोवर वाले वीडियो पर फैंस, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं। यूजर्स ने रिएक्शन में सुनील ग्रोवर की खूब तारीफ की। इस प्रमोशनल वीडियो को मजेदार बताया। फिल्म से ज्यादा उन्हें यह प्रमोशनल वीडियो पसंद आ रहा है। कॉमेडियन संकेत ने भी फनी इमोजी शेयर किए हैं। वह सुनील ग्रोवर की मिमिक्री देखकर लोट-पोट हो गए हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म 'हैप्पी पटेल'?
फिल्म का पूरा नाम ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ है। यह जरा हटकर और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है। निर्देशक और अभिनेता दोनों की भूमिका में वीर दास अपनी अलग और फ्रेश कॉमेडी स्टाइल लेकर आए हैं। फिल्म में आमिर खान का अंदाज भी हैरान करता है। 'हैप्पी पटेल' 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।