सिलीगुड़ी लाया गया सिंगर प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर, दार्जिलिंग में होगा अंतिम संस्कार
Singer Prashant Tamang's last rites: सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का उनके घर पर निधन हो गया। निधन के बाद प्रशांत का पार्थिव शरीर आज सोमवार सुबह सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट लाया गया।
विस्तार
प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता थे और दार्जिलिंग के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता थे। आज उनका पार्थिव शरीर दार्जिलिंग लाया गया, जहां पर बीजेपी सांसद राजू बिस्टा और एंटरटेनमेंट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।
कैसे हुआ प्रशांत तमांग का निधन?
एएनआई के अनुसार, रविवार को दिल्ली में प्रशांत तमांग की उनके घर पर मृत्यु हो गई थी। पुलिस के अनुसार, उन्हें अस्पताल में मृत घोषित किया गया। पोस्टमार्टम से मौत का सही कारण पता चलेगा। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है। उनकी पत्नी मार्था एले ने कहा कि यह एक स्वाभाविक मौत थी। प्रशांत सोते हुए ही चले गए थे और वह उनके बगल में ही थीं। उन्होंने किसी भी अफवाह को साफ करते हुए कहा कि कोई संदिग्ध बात नहीं है।
कहां होगा अंतिम संस्कार?
प्रशांत तमांग के पार्थिव शरीर को आज बाकी रस्मों के लिए दार्जिलिंग एयरपोर्ट से ले जाया जाएगा। जहां दार्जिलिंग के चौरस्ता में फैंस के लिए अंतिम दर्शन की व्यवस्था की गई है। अंतिम संस्कार दार्जिलिंग में परिवार और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में होगा। बीजेपी सांसद राजू बिस्टा ने दुख जताया और कहा कि प्रशांत ने अपनी गायकी और प्रतिभा से गोरखा समुदाय को बहुत एकजुट किया।
कौन हैं प्रशांत तमांग?
प्रशांत दार्जिलिंग के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता थे। उनकी एक छोटी बेटी है और उनकी पत्नी एयर इंडिया में नौकरी करती हैं। परिवार दिल्ली में रहता था। प्रशांत ने 'पाताल लोक सीजन 2' में भी काम किया था और सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में भी होने वाले थे। उनकी अचानक मौत से सभी फैंस और दोस्त बहुत दुखी हैं।
इंडियन आइडल के विजेता और अभिनेता प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर बागडोगरा हवाई अड्डे पर लाया गया। जहां से उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए दार्जिलिंग ले जाया जाएगा। यहां पर मौजूद सभी उनके चाहने वालों ने प्रशांत तमांग के आखिरी दर्शन किए।
#WATCH | Siliguri, West Bengal: Mortal remains of Indian Idol winner and actor Prashant Tamang brought at Bagdogra Airport. His mortal remains will be taken to Darjeeling for the last rites. pic.twitter.com/pZjlNtIdgR
— ANI (@ANI) January 12, 2026
यह भी पढ़ें:गोल्डन ग्लोब में जेनिफर ने पहनी भारतीय डिजाइनर सब्यसाची की ज्वेलरी, 18 कैरेट सोने से बनी अंगूठी फ्लॉन्ट की..