Dhurandhar Box Office: 38वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर सीना ताने खड़ी 'धुरंधर'; छठे रविवार कर डाला इतना कलेक्शन
Dhurandhar Collection Day 38: फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज को आज रविवार को 38 दिन पूरे हो गए हैं। 800 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी फिल्म ने आज रविवार को कितना कलेक्शन किया? जानिए
विस्तार
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' हर दिन दर्शकों को चौंका रही है। यह अब 800 करोड़ी बन चुकी है। मगर, कमाई के मामले में अब भी इसका दमदार प्रदर्शन जारी है। यह स्पाई एक्शन फिल्म अपनी रिलीज के छठे सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है। वीकएंड पर इसकी कमाई में इजाफा दर्ज हुआ है। जानिए 38वें दिन का कलेक्शन
अब तक का कलेक्शन कितना रहा?
फिल्म 'धुरंधर' का बीते पांच सप्ताह का कारोबार बेहद शानदार रहा। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन जैसे सितारों से सजी यह फिल्म साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है।
- 'धुरंधर' ने ओपनिंग वीक में 207.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
- दूसरे वीक में कलेक्शन 253.25 करोड़ रुपये रहा था।
- तीसरे सप्ताह फिल्म ने कुल 172 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाया था।
- चौथे सप्ताह में कारोबार 106.5 करोड़ रुपये रहा था।
- कल शनिवार को 37वें दिन इस फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये कमाए।
38वें दिन कितने कमाए?
फिल्म 'धुरंधर' का आज रविवार का कलेक्शन भी शानदार है। वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई थी, मगर वीकएंड में फिर बढ़त दर्ज हुई है। रविवार की छुट्टी में बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने जुटे। आज 38वें दिन 'धुरंधर' ने 5.68 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 805.18 करोड़ रुपये हो चुका है।
'इक्कीस' और 'द राजा साब' के सामने सीना ताने खड़ी है 'धुरंधर'
फिल्म 'धुरंधर' के साथ रिलीज हुईं फिल्में इसके क्रेज के आगे टिक नहीं पाईं। इसके बाद रिलीज हुई फिल्में भी बेदम साबित हुईं। शुक्रवार 09 नवंबर को प्रभास की बहुचर्चित फिल्म 'द राजा साब' रिलीज हुई। इस फिल्म के सामने भी 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर सिर उठाए खड़े है।
दर्शकों को दूसरे पार्ट का इंतजार
फिल्म 'धुरंधर' का नशा अभी उतरा नहीं है कि दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि 'धुरंधर' की रिलीज के वक्त ही इसके सीक्वल का भी एलान कर दिया गया था। दूसरा पार्ट इस साल मार्च में सिनेमाघरों में दस्तक देगा।