{"_id":"6963f77b74020402d005ac32","slug":"manish-malhotra-on-working-with-star-kids-ananya-panday-suhana-khan-says-you-cant-say-i-know-better-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'ये न जताएं कि आप बहुत जानते हैं', अनन्या पांडे और सुहाना खान के साथ काम करने पर बोले मनीष मल्होत्रा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'ये न जताएं कि आप बहुत जानते हैं', अनन्या पांडे और सुहाना खान के साथ काम करने पर बोले मनीष मल्होत्रा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
सार
Manish Malhotra: मनीष मल्होत्रा ने अनन्या पांडे और सुहाना खान के साथ काम करने के अपने अनुभव को बताया है। उन्होंने बताया है कि नई पीढ़ी किस चीज को पसंद करती है।
सुहाना खान, मनीष मल्होत्रा, अनन्या पांडे
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हिंदी सिनेमा की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है। उनका मानना है कि इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहने के लिए चीजों को अपनाना और सहयोग करना जरूरी है। मनीष ने जाने माने सितारों के साथ-साथ उनके बच्चों के साथ भी काम किया है। डिजाइनर से प्रोड्यूसर बने मनीष ने फिल्म इंडस्ट्री में नई पीढ़ी पर अपने विचार साझा किए हैं।
Trending Videos
बातचीत होनी चाहिए अधिकार नहीं
मनीष मल्होत्रा कहते हैं, 'मैंने चंकी पांडे और अब अनन्या पांडे के साथ काम किया है। श्रीदेवी से लेकर जाह्नवी कपूर तक, शाहरुख खान से लेकर सुहाना खान तक काम किया है। उनका मानना है कि यह सफर तभी मुमकिन है जब आप काम को यह सोचकर न करें कि आप बेहतर जानते हैं क्योंकि आपने पिछली पीढ़ी के साथ काम किया है।' मनीष ने इस बात पर जोर दिया कि अनुभव से बातचीत होनी चाहिए, अधिकार नहीं।
मनीष मल्होत्रा कहते हैं, 'मैंने चंकी पांडे और अब अनन्या पांडे के साथ काम किया है। श्रीदेवी से लेकर जाह्नवी कपूर तक, शाहरुख खान से लेकर सुहाना खान तक काम किया है। उनका मानना है कि यह सफर तभी मुमकिन है जब आप काम को यह सोचकर न करें कि आप बेहतर जानते हैं क्योंकि आपने पिछली पीढ़ी के साथ काम किया है।' मनीष ने इस बात पर जोर दिया कि अनुभव से बातचीत होनी चाहिए, अधिकार नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुहाना खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @suhanakhan2
मिलकर काम करना जरूरी
जेन जी एक्टर्स और स्टार किड्स के साथ काम करने पर अपना नजरिया शेयर करते हुए, मल्होत्रा ने कहा 'जिस पल आप मिलकर काम करना बंद कर देते हैं, प्रोसेस टूट जाता है। आज की पीढ़ी निर्देशों पर नहीं, बातचीत पर प्रतिक्रिया देती है।'
जेन जी एक्टर्स और स्टार किड्स के साथ काम करने पर अपना नजरिया शेयर करते हुए, मल्होत्रा ने कहा 'जिस पल आप मिलकर काम करना बंद कर देते हैं, प्रोसेस टूट जाता है। आज की पीढ़ी निर्देशों पर नहीं, बातचीत पर प्रतिक्रिया देती है।'
अनन्या पांडे,
- फोटो : सोशल मीडिया
युवा पीढ़ी कैसे जुड़ती है?
वह आगे कहते हैं, 'नई पीढ़ी अपने काम में बहुत ज्यादा लगी रहती है और सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं। मैं उनमें खुद पर भरोसा और क्रिएटिव प्रोसेस का हिस्सा बनने की इच्छा देखता हूं। मैं अपनी भूमिका एक पुल की तरह देखता हूं। मैं एक ऐसे इंसान की तरह हूं जो हिंदी सिनेमा की भाषा को समझता है। साथ ही आज की, विजुअल और कल्चरल भाषा भी बोल सकता है। इससे यह युवा पीढ़ी जुड़ती है।'
वह आगे कहते हैं, 'नई पीढ़ी अपने काम में बहुत ज्यादा लगी रहती है और सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं। मैं उनमें खुद पर भरोसा और क्रिएटिव प्रोसेस का हिस्सा बनने की इच्छा देखता हूं। मैं अपनी भूमिका एक पुल की तरह देखता हूं। मैं एक ऐसे इंसान की तरह हूं जो हिंदी सिनेमा की भाषा को समझता है। साथ ही आज की, विजुअल और कल्चरल भाषा भी बोल सकता है। इससे यह युवा पीढ़ी जुड़ती है।'
मार्शल आर्ट्स के टाइगर बने पवन कल्याण, जापान के बाहर समुराई समुदाय में शामिल होने वाले बने पहले व्यक्ति
मनीष मल्होत्रा की फिल्में
काम की बात करें तो मनीष मल्होत्रा एक डिजाइनर के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर हैं। हाल ही में उन्होंने 'गुस्ताख इश्क' और 'साली मोहब्बत' को प्रोड्यूस किया है।
काम की बात करें तो मनीष मल्होत्रा एक डिजाइनर के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर हैं। हाल ही में उन्होंने 'गुस्ताख इश्क' और 'साली मोहब्बत' को प्रोड्यूस किया है।