KSBKBT: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने बनाया रिकॉर्ड, पूरे किए 2000 एपिसोड; एकता कपूर ने साझा की खुशी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके 2000 एपिसोड पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर एकता कपूर ने खुशी जाहिर की है।
विस्तार
लोकप्रिय सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इस बीच इसके नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। मूल रूप से साल 2000 में शुरू हुए इस शो के दो हजार एपिसोड पूरे हो चुके हैं। पूरी टीम ने इसका जश्न मनाया है। साथ ही शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
एकता कपूर ने क्यों लिया दूसरा सीजन शुरू करने का फैसला?
एकता कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने शो के शुरुआत से लेकर अब दूसरे सीजन तक की यात्रा के पलों को इस वीडियो में दिखाया है। इसके साथ लिखा है, 'हमें 2000 एपिसोड पूरे करने में 25 साल लग गए! सिर्फ इस माइलस्टोन को पूरा करने के लिए, हमने 25 साल पुराने शो को वापस लाने का फैसला किया। आप सभी का आभार। खासकर मां का, अमर उपाध्याय, स्मृति ईरानी, राजुभाई, तनु, अनंतिका, सिद्धार्थ, वरुण, प्रभजोत, श्वेता, धीरज और बालाजी का। इसके अलावा 'क्योंकि...' की पूरी टीम का आभार'।
लिखा- 'हमेशा आभारी रहूंगी'
एकता कपूर ने आगे लिखा है, 'मैं स्टार परिवार में सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। उदय सर केविन सर सुमंतो दीपक अजय और पूरी स्टार टीम को। यह शो के लिए एक छोटी यात्रा है... हम ऐसा ही चाहते थे, लेकिन... हमने इस 2000 को और आगे बढ़ाया है। कुछ और एपिसोड के लिए। प्यार के लिए धन्यवाद। मैं आप सभी की हमेशा आभारी रहूंगी। जय माता दी। जय श्री कृष्णा, जय बालाजी'।
क्या फिर एक होंगे तुलसी और मिहिर?
शो के 2000 एपिसोड पूरे होने पर इस सीरियल की पूरी टीम ने एक साथ मिलकर जश्न मनाया है। एक्टर अमर उपाध्याय (मिहिर विरानी) ने इसकी झलकियां अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की हैं। बात करें 'क्योंकि...' के दूसरे सीजन की कहानी की तो नोयना की वजह से तुलसी और मिहिर के बीच दूरियां आ गई थीं। मगर, तुलसी एक बार फिर मिहिर के सामने आ खड़ी हुई है। विरानी परिवार का बिजनेस घाटे में है और शांति निकेतन पर संकट छाया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या तुलसी अपने परिवार को मुसीबत से बचाएगी? तुलसी और मिहिर फिर एक होंगे? इन सवालों के जवाब आगामी एपिसोड में स्पष्ट हो पाएंगे।