'एक हैं नदीम और माही...', तलाक के बाद माही विज ने मनाया बेस्ट फ्रेंड का जन्मदिन, बेटी ने बुलाया 'अब्बू'
Mahhi Vij Post: माही विज ने जय भानुशाली से अपनी राहें जुदा कर ली हैं। तलाक के बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेस्ट फ्रेंड का जन्मदिन मनाती नजर आईं। यही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की बेटी तारा भानुशाली ने माही के फ्रेंड को अब्बू बुलाया है।
विस्तार
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में अपने पति जय भानुशाली से तलाक की घोषणा की है। तलाक के एलान के कुछ ही दिनों बाद माही ने सोशल मीडिया पर अपने एक खास दोस्त के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिससे फैंस में काफी चर्चा हो रही है।
माही का खास पोस्ट
माही ने अपने दोस्त नदीम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की। इस पोस्ट में माही अपने बेस्ट फ्रेंड नदीम (जिन्हें नदीम नदज या नदीम कुरैशी भी कहा जाता है) को केक खिलाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ माही ने कैप्शन में लिखा, 'जिसे मैंने चुना है, वो संयोग से नहीं, बल्कि दिल से चुना है। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।'
माही ने नदीम को बताया अपना परिवार
माही ने नदीम के लिए आगे लिखा, 'तुम वो हो जो मेरी बात तब भी सुनते हो जब मैं कुछ बोलती नहीं। तुम मेरे साथ इसलिए नहीं खड़े हो क्योंकि मजबूरी है, बल्कि इसलिए क्योंकि तुम चाहते हो। तुम मेरे परिवार हो, मेरी सबसे सुरक्षित जगह हो, मेरा हमेशा का साथी हो।'
एक हैं नदीम और माही
माही ने आगे अपने गहरे रिश्ते के बारे में लिखा, 'हां, हम कभी-कभी लड़ते हैं, गुस्सा होते हैं, कई दिनों तक बात नहीं करते। लेकिन हमारी चुप्पी हमेशा एक ही जगह खत्म होती है- हमारे बीच। क्योंकि हम दोनों अंदर से जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं। हमारी आत्माएं ऐसे जुड़ी हैं कि शब्दों में पूरा बयान नहीं हो सकता।' 'तुम मेरे दिल हो, मेरा घर हो, मेरा परिवार हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम- आज और हमेशा।'
तारा ने नदीम को बुलाया अब्बू
इसके अलावा, माही और जय की बेटी तारा भानुशाली ने भी नदीम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। तारा ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे अब्बा। मैं आपसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं। आपकी तारा।'
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने दी 'पुष्पा' निर्देशक सुकुमार को जन्मदिन की खास बधाई, लिखा- 'इस दिन ने मेरी जिंदगी बदल दी'