{"_id":"6963e0179de2b3a6b006c394","slug":"how-to-watch-golden-globes-2026-ceremony-in-india-know-the-details-about-function-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Golden Globes 2026: भारत में कहां देख सकते हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स? इतने बजे से होगा शुरू","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Golden Globes 2026: भारत में कहां देख सकते हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स? इतने बजे से होगा शुरू
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Golden Globes 2026: 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का आयोजन अमेरिका में होगा। भारत के दर्शक भी इस सेरेमनी का आनंद उठा सकते हैं। आइए जानते हैं भारत के दर्शक सेरेमनी को किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?
गोल्डन ग्लोब, प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 को लेकर दुनियाभर के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत के दर्शक भी पीछे नहीं हैं। इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी में फिल्म, टेलीविजन और पहली बार पॉडकास्ट में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी 11 जनवरी से शुरू होगी। इस सेरेमनी में सिनेमा से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। आइए जानते हैं कि इस अवॉर्ड सेरेमनी को भारत में कैसे देख सकते हैं?
Trending Videos
कब और कहां होगी सेरेमनी?
83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का आयोजन 11 जनवरी 2026 को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होगा।। अमेरिका में यह अवॉर्ड सीबीएस टेलीविजन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। ईस्टर्न टाइम के मुताबिक यह शाम 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक चलेगा। अमेरिका के दर्शक इसे पैरामाउंट प्लस पर देख सकते हैं।
Golden Globe Awards: ‘दो आंखें बारह हाथ’ से लेकर एआर रहमान तक; गोल्डन ग्लोब में अब तक कैसा रहा भारत का सफर
83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का आयोजन 11 जनवरी 2026 को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होगा।। अमेरिका में यह अवॉर्ड सीबीएस टेलीविजन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। ईस्टर्न टाइम के मुताबिक यह शाम 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक चलेगा। अमेरिका के दर्शक इसे पैरामाउंट प्लस पर देख सकते हैं।
Golden Globe Awards: ‘दो आंखें बारह हाथ’ से लेकर एआर रहमान तक; गोल्डन ग्लोब में अब तक कैसा रहा भारत का सफर
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत में कहां देख सकेंगे समारोह?
भारत के दर्शक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी को 12 जनवरी 2026 को देख सकते हैं। भारत में यह प्रोग्राम सुबह 6:30 बजे से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसे लायंसगेट प्ले पर भी देखा जा सकता है। दर्शक इस कवरेज को 'ई!' और वैरायटी के यूट्यूब के चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं।
भारत के दर्शक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी को 12 जनवरी 2026 को देख सकते हैं। भारत में यह प्रोग्राम सुबह 6:30 बजे से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसे लायंसगेट प्ले पर भी देखा जा सकता है। दर्शक इस कवरेज को 'ई!' और वैरायटी के यूट्यूब के चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं।
कौन होगा प्रोग्राम का होस्ट?
इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी की मेजबानी अमेरिकी कॉमिडियन और एक्ट्रेस निक्की ग्लेजर करेंगी। पिछले साल भी उन्होंने ही इस सेरेमनी की मेजबानी की थी। प्रेजेंटर्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, जूलिया रॉबर्ट्स, जॉर्ज क्लूनी, मिला कुनिस, एना डी अरमास और जेनिफर गार्नर समेत कई और लोग शामिल हैं।
इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी की मेजबानी अमेरिकी कॉमिडियन और एक्ट्रेस निक्की ग्लेजर करेंगी। पिछले साल भी उन्होंने ही इस सेरेमनी की मेजबानी की थी। प्रेजेंटर्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, जूलिया रॉबर्ट्स, जॉर्ज क्लूनी, मिला कुनिस, एना डी अरमास और जेनिफर गार्नर समेत कई और लोग शामिल हैं।