सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   BAFTA 2026 Actor Leonardo DiCaprio Film One Battle After Another Lead In Award

BAFTA 2026: बाफ्टा की दौड़ में सबसे आगे लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘वन बैटल आफ्टर…’, फिल्म को मिले कितने नामंकन?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sat, 10 Jan 2026 02:51 PM IST
विज्ञापन
सार

BAFTA 2026 Award: इन दिनों बाफ्टा (BAFTA) अवॉर्ड के नॉमिनेशन चर्चा में हैं। हाल ही में उन फिल्मों के नाम साझा किए गए हैं, जिनका नॉमिनेशन अवॉर्ड के लिए हुआ है। फाइनल वोटिंग राउंड के बाद जल्द ही ऑफिशियल नॉमिनेशन भी सामने आएंगे। लेकिन पहले राउंड में लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म ने बाजी मारी है।

BAFTA 2026 Actor Leonardo DiCaprio Film One Battle After Another Lead In Award
लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में बाफ्टा अवॉर्ड के लिए पहली नॉमिनेशन लिस्ट जारी की है। एक फाइनल लिस्ट आना अभी बाकी है। लेकिन पहली लिस्ट में लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' का जलवा देखने को मिला। इस फिल्म ने बाफ्टा में लगभग 16 नॉमिनेशन अपने नाम किए हैं। ऐसे में लियोनार्डो डिकैप्रियो के फैंस को उम्मीद जगी है कि फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' बाफ्टा अवॉर्ड में विजेता बनने की तरफ बढ़ रही है। 

Trending Videos


25 में से 16 कैटेगरी में हासिल किया नॉमिनेशन 
'वन बैटल आफ्टर अनदर' फिल्म ने पहले राउंड के बाद 16 नॉमिनेशन हासिल किया है। यह बाफ्टा अवॉर्ड की लॉन्ग लिस्ट में सबसे आगे चल रही है। लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म यूएस में बढ़ते अतिवाद और धुव्रीकरण पर आधारित है। यह एक पॉलिटिकल सटायर फिल्म है। इसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो का किरदार भी बहुत दमदार नजर आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कौन सी कैटगिरी में मिला नाॅमिनेशन 
'वन बैटल आफ्टर अनदर' को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए नॉमिनेशन मिला है। वहीं फिल्म के लीड स्टार्स डिकैप्रियो, चेज इंफिनिटी, टेयाना टेलर, बेनिसियो डेल टोरो और सीन पेन के साथ बेस्ट परफॉर्मेंस लिस्ट में भी दबदबा बनाया है। 

ये खबर भी पढ़ें: 83वें गोल्डन ग्लोब में अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी प्रियंका चोपड़ा, जानिए कब और कहां देख सकेंगे समारोह?

ये फिल्म भी बाफ्टा की लिस्ट में हुईं शामिल 
बाफ्टा की पहला नॉमिनेशन लिस्ट में क्लो झाओ की 'हैमनेट' और रयान कूगलर की 'सिनर्स' भी शामिल हैं। जिन्हें 14 नॉमिनेशन मिले हैं। दोनों फिल्मों को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म और बेेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेशन मिले हैं। जबकि जोश सफ्डी की 'मार्टी सुप्रीम' को 13 नॉमिनेशन मिले, 'बुगोनिया' और 'फ्रेंकस्टीन' को 12 नॉमिनेशन मिल हैं। वहीं 'सेंटिमेंटल वैल्यू' और 'विक्ड: फॉर गुड' को 8 नॉमिनेशन मिले हैं। कई और फिल्मों ने भी इस लिस्ट में अपने लिए जगह बनाई है, जिसमें ‘आई स्वियर', 'पिलियन', 'द बैलाड ऑफ वालिस आइलैंड', '28 इयर्स लेटर', 'डाई माई लव', 'एफआई' और 'ए हाउस ऑफ डायनामाइट' शामिल हैं। बाफ्टा अवॉर्ड वोटिंग का पहला राउंड अब खत्म हो गया है। अगला राउंड ऑफिशियल नॉमिनेशन तय करेगा। यह नॉमिनेशन प्रोसेस 9 जनवरी को शुरू हुआ और 20 जनवरी, 2026 को खत्म होगा। फाइनल नॉमिनेशन का एलान 27 जनवरी को किया जाएगा। बाफ्टा अवॉर्ड का फंक्शन 22 फरवरी 2026 होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed