Nupur-Stebin Wedding: कृति सेनन की बहन की शादी में जुटेंगे सितारे, बी प्राक से मौनी तक; उदयपुर पहुंचे सेलेब्स
Nupur Sanon Stebin Ben Wedding: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन कल रविवार 11 जनवरी को दुल्हन बनने वाली हैं। सिंगर बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन से उदयपुर में उनकी शादी है। कई सेलेब्स भी इसमें शिरकत करेंगे और मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
विस्तार
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शाही शादी उदयपुर में होगी। विवाह पूर्व के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। आज शनिवार से सेनन परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इंडस्ट्री के कई चर्चित सितारे भी इस रॉयल वेडिंग में शिरकत करेंगे। जानिए कौन-कौन उदयपुर पहुंच चुका है?
प्रोड्यूसर दिनेश विजान और डायरेक्टर अमर कौशिक पहुंचे
कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने इंस्टाग्राम स्टोटी पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनके साथ प्रोड्यूसर दिनेश विजान और डायरेक्टर अमर कौशिक नजर आ रहे हैं। ये भी शादी के फंक्शन में शामिल हुए।
बी प्राक पहुंचे उदयपुर
मशहूर सिंगर बी प्राक को हाल ही में उदयपुर में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। कथित तौर पर वे नूपुर और स्टेबिन की शादी में शिरकत करने के लिए वहां पहुंचे हैं।
दिशा पाटनी और मौनी रॉय भी पहुंचीं
बी प्राक के अलावा नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी में मौनी रॉय व दिशा पाटनी भी पहुंची हैं। उन्हें उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। दिशा येलो कलर की शर्ट में स्टाइलिश लुक में नजर आईं। वहीं, मौनी रॉय ब्लैक पैंट और ब्लू कलर के ब्लेजर में स्टाइलिश लुक में दिख रही हैं।
संगीत में कृति सेनन ने किया डांस
कृति सेनन की बहन नूपुर के विवाह पूर्व के कार्यक्रमों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें कृति सेनन डांस करती दिख रही हैं। उन्होंने 'मुड़ के ना देखो दिलबरो' गाने पर परफॉर्म किया। इस दौरान कृति और नूपुर की मां काफी इमोशनल नजर आईं।
सागर भाटिया भी पहुंचे
कव्वाली गायक और संगीतकार सागर भाटिया भी नूपुर सेनन की शादी में पहुंचे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर पैपराजी से बात करते हुए कहा, 'मैं यहां सिर्फ नूपुर के लिए आया हूं। 12 घंटे की फ्लाइट लेकर पहुंचा हूं'।