सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Prashant Tamang Winner Of Indian Idol Season 3 Passed Away

इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग का निधन, ममता बनर्जी ने सिंगर को दी श्रद्धांजलि

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sun, 11 Jan 2026 01:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Prashant Tamang Passes Away: रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। उनके करीबी ने इस बात की पुष्टि की है। जानिए, किस कारण हुआ उनका निधन? 
 

Prashant Tamang Winner Of Indian Idol Season 3 Passed Away
प्रशांत तमांग - फोटो : इंस्टाग्राम-@prashanttamangofficial
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने तमांग की मौत की पुष्टि की। वहीं दार्जिलिंग के सिंगर महेश सेवा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रशांत को श्रद्धांजलि दी है। 

Trending Videos


प्रशांत तमांग का कैसे हुआ निधन? 
सिंगर महेश सेवा के बताया प्रशांत तमांग को कार्डियक अरेस्ट पड़ा था। उस समय वह दिल्ली में रह रहे थे। महेश सेवा ने ही रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए प्रशांत तमांग को श्रद्धांजलि दी है। वह अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘प्यारे भाई प्रशांत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पण करता हूं।’ 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by MAHESH SEWA(गीताङ्गे) (@sewamahesh)


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दी सिंगर को श्रद्धांजलि
सिंगर प्रशांत तमांग के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख व्यक्त किया है। एक एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इंडियन आइडल' फेम और मशहूर सिंगर प्रशांत तमांग के आज अचानक और असमय निधन से बहुत दुख हुआ। उनका संबंध हमारे दार्जिलिंग से भी था। मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।’

 



पुलिस ऑफिस से सिंगर बनने का सफर किया था तय
प्रशांत तमांग 'इंडियन आइडल-3' के विजेता थे। वह इस रियालिटी शो में आने से पहले कोलकाता पुलिस में थे। वह पुलिस ऑर्केस्ट्रा में शामिल रहे और समय-समय पर पुलिस कार्यक्रमों में गाते थे। उनके सीनियर ने इंडियन आइडल में जाने की सलाह दी थी। इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत ने सोनी बीएमजी के साथ अपना पहला एल्बम निकाला, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने थे। आगे चलकर नेपाली फिल्मों में बतौर गायक और अभिनेता भी प्रशांत ने काम किया था। 

ये खबर भी पढ़ें: बेस्ट इंडियन टीवी सीरीज की लिस्ट में छा गई ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, जानिए टाॅप 10 में कौन-कौन हुआ शामिल 

सीरीज 'पाताल लोक 2' में निभाया था चर्चित किरदार, सलमान खान की फिल्म का बने हिस्सा
प्रशांत तमांग ने सिर्फ नेपाली फिल्मों में गायक और अभिनेता के तौर पर काम नहीं किया, वह जयदीप अहलावत स्टारर सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में भी नजर आए। इस सीरीज में उन्होंने विलेन डेनियल लेचो का रोल किया था। इस किरदार में उन्होंने दर्शकों को चौंका दिया था। वह सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' का भी हिस्सा थे। प्रशांत ने कुछ हफ्तों पहले ही फिल्म से जुड़ा टीजर अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed