इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग का निधन, ममता बनर्जी ने सिंगर को दी श्रद्धांजलि
Prashant Tamang Passes Away: रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। उनके करीबी ने इस बात की पुष्टि की है। जानिए, किस कारण हुआ उनका निधन?
विस्तार
सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने तमांग की मौत की पुष्टि की। वहीं दार्जिलिंग के सिंगर महेश सेवा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रशांत को श्रद्धांजलि दी है।
प्रशांत तमांग का कैसे हुआ निधन?
सिंगर महेश सेवा के बताया प्रशांत तमांग को कार्डियक अरेस्ट पड़ा था। उस समय वह दिल्ली में रह रहे थे। महेश सेवा ने ही रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए प्रशांत तमांग को श्रद्धांजलि दी है। वह अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘प्यारे भाई प्रशांत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पण करता हूं।’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दी सिंगर को श्रद्धांजलि
सिंगर प्रशांत तमांग के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख व्यक्त किया है। एक एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इंडियन आइडल' फेम और मशहूर सिंगर प्रशांत तमांग के आज अचानक और असमय निधन से बहुत दुख हुआ। उनका संबंध हमारे दार्जिलिंग से भी था। मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।’
Saddened by the sudden and untimely demise today of Prashant Tamang, the popular singer of ' Indian Idol' fame and an artist of national renown.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 11, 2026
His roots in our Darjeeling hills and one-time association with Kolkata Police made him particularly dear to us in Bengal.
I convey…
पुलिस ऑफिस से सिंगर बनने का सफर किया था तय
प्रशांत तमांग 'इंडियन आइडल-3' के विजेता थे। वह इस रियालिटी शो में आने से पहले कोलकाता पुलिस में थे। वह पुलिस ऑर्केस्ट्रा में शामिल रहे और समय-समय पर पुलिस कार्यक्रमों में गाते थे। उनके सीनियर ने इंडियन आइडल में जाने की सलाह दी थी। इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत ने सोनी बीएमजी के साथ अपना पहला एल्बम निकाला, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने थे। आगे चलकर नेपाली फिल्मों में बतौर गायक और अभिनेता भी प्रशांत ने काम किया था।
ये खबर भी पढ़ें: बेस्ट इंडियन टीवी सीरीज की लिस्ट में छा गई ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, जानिए टाॅप 10 में कौन-कौन हुआ शामिल
सीरीज 'पाताल लोक 2' में निभाया था चर्चित किरदार, सलमान खान की फिल्म का बने हिस्सा
प्रशांत तमांग ने सिर्फ नेपाली फिल्मों में गायक और अभिनेता के तौर पर काम नहीं किया, वह जयदीप अहलावत स्टारर सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में भी नजर आए। इस सीरीज में उन्होंने विलेन डेनियल लेचो का रोल किया था। इस किरदार में उन्होंने दर्शकों को चौंका दिया था। वह सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' का भी हिस्सा थे। प्रशांत ने कुछ हफ्तों पहले ही फिल्म से जुड़ा टीजर अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था।