{"_id":"6963c13155ae39d9300a7064","slug":"the-raja-saab-box-office-day-3-prabhas-film-cross-100-crore-on-sunday-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Raja Saab Box Office: 100 करोड़ पार हुई 'द राजा साब' की कमाई, जानें रविवार को कितना किया कलेक्शन?","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
The Raja Saab Box Office: 100 करोड़ पार हुई 'द राजा साब' की कमाई, जानें रविवार को कितना किया कलेक्शन?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 11 Jan 2026 08:56 PM IST
सार
The Raja Saab Collection: साउथ की फिल्म 'द राजा साब' ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन इसकी कमाई घटी है। फिर भी इसने एक रिकॉर्ड बना लिया है।
विज्ञापन
द राजा साब
- फोटो : अमर उजाला
पिछले कई दिनों से सिनेमाघरों में फिल्म 'धुरंधर' चल रही है। दर्शक इसे खूब प्यार दे रहे हैं। इस बीच 9 जनवरी को प्रभास स्टारर फिल्म 'द राजा साब' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। पहले दिन फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया। दूसरे दिन कमाई घटी है। आइए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?
Trending Videos
द राजा साब
- फोटो : यूट्यूब
'द राजा साब' का अब तक का कलेक्शन
- पहले दिन 'द राजा साब' ने बॉक्स ऑफिस पर 53.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
- दूसरे दिन फिल्म की कमाई काफी घट गई और इसने 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
- तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक इसने 17.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
- रिलीज से पहले फिल्म ने पेड प्रीव्यू में 9.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
- फिल्म ने अब तक कुल 106.34 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
द राजा साब
- फोटो : यूट्यूब
100 करोड़ क्लब में शामिल फिल्म
गौरतलब है कि फिल्म 'द राजा साब' ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन आधा हो गया। उम्मीद की जा रही थी कि इसे रविवार को वीकएंड का फायदा मिलेगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। दूसरे दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई और घट गई।
The Raja Saab Movie Review: न डराती है.. न हंसाती है प्रभास की फिल्म, ऐसे ‘राजा साब’ से प्रजा की दूरी ही बेहतर
गौरतलब है कि फिल्म 'द राजा साब' ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन आधा हो गया। उम्मीद की जा रही थी कि इसे रविवार को वीकएंड का फायदा मिलेगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। दूसरे दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई और घट गई।
The Raja Saab Movie Review: न डराती है.. न हंसाती है प्रभास की फिल्म, ऐसे ‘राजा साब’ से प्रजा की दूरी ही बेहतर
द राजा साब
- फोटो : सोशल मीडिया
'द राजा साब' की स्टारकास्ट
'द राजा साब' के निर्देशक मारुति हैं। इसमें प्रभास के अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धी कुमार, जरीना वहाब और बोमन ईरानी अहम किरदार में हैं। फिल्म के निर्माता टीवी विश्व प्रसाद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है।
'द राजा साब' के निर्देशक मारुति हैं। इसमें प्रभास के अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धी कुमार, जरीना वहाब और बोमन ईरानी अहम किरदार में हैं। फिल्म के निर्माता टीवी विश्व प्रसाद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है।
विज्ञापन
द राजा साब
- फोटो : एक्स
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में दिखाया गया है कि राजा साब उर्फ राजू (प्रभास) अपनी दादी गंगा मां (जरीना वहाब) के साथ गांव में रहता है। दादी को भूलने की बीमारी है लेकिन वह अपने पति कनकराजू (संजय दत्त) को नहीं भूलती है। कनकराजू अपनी पत्नी को वर्षों पहले छोड़कर चला जाता है। गंगा मां चाहती हैं कि राजू अपने दादा को वापस लाए। राजू जब अपने दादा को लाने शहर पहुंचता है तो वह एक हवेली में पहुंच जाता है। इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है।
फिल्म में दिखाया गया है कि राजा साब उर्फ राजू (प्रभास) अपनी दादी गंगा मां (जरीना वहाब) के साथ गांव में रहता है। दादी को भूलने की बीमारी है लेकिन वह अपने पति कनकराजू (संजय दत्त) को नहीं भूलती है। कनकराजू अपनी पत्नी को वर्षों पहले छोड़कर चला जाता है। गंगा मां चाहती हैं कि राजू अपने दादा को वापस लाए। राजू जब अपने दादा को लाने शहर पहुंचता है तो वह एक हवेली में पहुंच जाता है। इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है।