{"_id":"6962539634cb219b8c0273e7","slug":"parasakthi-opening-day-collection-total-earning-of-ravi-mohan-sivakarthikeyan-film-2026-01-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Parasakthi Collection: बॉक्स ऑफिस पर पास या फेल? जानें 'पराशक्ति' का पहले दिन का कलेक्शन","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Parasakthi Collection: बॉक्स ऑफिस पर पास या फेल? जानें 'पराशक्ति' का पहले दिन का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 10 Jan 2026 06:56 PM IST
सार
Parasakthi Box Office: रवि मोहन और शिवकार्तिकेयन की अदाकारी वाली फिल्म 'पराशक्ति' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आने लगा है।
विज्ञापन
पराशक्ति
- फोटो : अमर उजाला
साउथ की फिल्म 'पराशक्ति' आज 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शक इस फिल्म को लेकर उत्साहित थे। रिलीज होने के बाद फैंस ने फिल्म में रवि मोहन और शिवकार्तिकेयन के अभिनय की तारीफ की है। इस बीच फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आने लगा है। आइए जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है?
Trending Videos
पराशक्ति
- फोटो : यूट्यूब
कितना है 'पराशक्ति' का ओपनिंग डे कलेक्शन?
शनिवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'पराशक्ति' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यही इसका टोटल कलेक्शन भी है। यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। यह कलेक्शन दोनों भाषाओं का है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म को कल यानी रविवार को वीकएंड का फायदा मिलेगा।
शनिवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'पराशक्ति' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यही इसका टोटल कलेक्शन भी है। यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। यह कलेक्शन दोनों भाषाओं का है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म को कल यानी रविवार को वीकएंड का फायदा मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पराशक्ति
- फोटो : यूट्यूब
कैसी है फिल्म की कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'पराशक्ति' का बजट 141.50 करोड़ रुपये है। जानकार मानते हैं कि अगर कोई फिल्म पहले दिन अपने बजट का 10 फीसद कमा लेती है तो यह उसकी औसत कमाई होती है। इस तरह से देखें तो फिल्म 'पराशक्ति' का कलेक्शन अभी औसत से कम है। हालांकि देर रात इस कलेक्शन में इजाफा हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'पराशक्ति' का बजट 141.50 करोड़ रुपये है। जानकार मानते हैं कि अगर कोई फिल्म पहले दिन अपने बजट का 10 फीसद कमा लेती है तो यह उसकी औसत कमाई होती है। इस तरह से देखें तो फिल्म 'पराशक्ति' का कलेक्शन अभी औसत से कम है। हालांकि देर रात इस कलेक्शन में इजाफा हो सकता है।
सामने आया अविनाश की बॉडी बिल्डिंग का राज, 'ओ रोमियो' का टीजर देख इस बात पर खुश हुए यूजर्स
पराशक्ति
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म पर 'द राजा साब' का असर पड़ा
ख्याल रहे कि इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म 'द राजा साब' चल रही है। हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक इस फिल्म का कलेक्शन 14.42 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म की टोटल कमाई 77.32 करोड़ रुपये हो गई है। 'पराशक्ति' के कलेक्शन पर 'द राजा साब' के कलेक्शन का असर पड़ता दिख रहा है।
ख्याल रहे कि इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म 'द राजा साब' चल रही है। हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक इस फिल्म का कलेक्शन 14.42 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म की टोटल कमाई 77.32 करोड़ रुपये हो गई है। 'पराशक्ति' के कलेक्शन पर 'द राजा साब' के कलेक्शन का असर पड़ता दिख रहा है।
विज्ञापन
पराशक्ति
- फोटो : यूट्यूब
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'पराशक्ति' का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है। इसमें रवि मोहन, शिवकार्तिकेयन के अलावा अथर्व और श्रीलीला ने अहम किरदार निभाया है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें 1965 में तमिलनाडु में हुए हिंदी विरोधी आंदोलन के इर्द-गिर्द कहानी को बुना गया है।
फिल्म 'पराशक्ति' का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है। इसमें रवि मोहन, शिवकार्तिकेयन के अलावा अथर्व और श्रीलीला ने अहम किरदार निभाया है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें 1965 में तमिलनाडु में हुए हिंदी विरोधी आंदोलन के इर्द-गिर्द कहानी को बुना गया है।