क्या हिंदी में काम करेंगी कल्याणी प्रियदर्शन? बॉलीवुड में डेब्यू की अफवाहों के बीच अभिनेत्री ने कही ये बात
Kalyani Priyadarshan: प्रियदर्शन की बेटी, एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन ने 'प्रलय' में रणवीर सिंह के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू की अफवाहों के बीच स्क्रिप्ट को लेकर अपने नजरिए के बारे में बात की।
विस्तार
एचटी के साथ बातचीत में कल्याणी प्रियदर्शन ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसे कैसे समझाऊं, लेकिन अच्छी कहानियां हमेशा मुझे मिल ही जाती हैं, चाहे भाषा कोई भी हो। मैंने हमेशा कहा है कि जब स्क्रिप्ट की बात आती है तो मैं बहुत लालची एक्ट्रेस हूं। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट है, चाहे वह किसी भी भाषा में हो, चाहे वह मराठी, हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु या मलयालम हो, मुझे वह चाहिए।'
A post shared by Kalyani Priyadarshan (@kalyanipriyadarshan)
कल्याणी ने हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा बनने की इच्छा जताई, और इस बात पर जोर दिया कि उनके लिए हमेशा स्क्रिप्ट और अच्छी कहानियां ही सबसे जरूरी हैं। जब कल्याणी से पूछा गया कि 'लोका चैप्टर 2' की सफलता के बाद हिंदी फिल्मों के ऑफर बढ़े हैं या नहीं, तो उन्होंने कहा 'यह नहीं कह सकती कि ऑफर बढ़े हैं या कम हुए हैं, लेकिन मौके हमेशा से रहे हैं।' उन्होंने बताया कि वह ऐसी इंसान हैं जो किसी भी फिल्म को अपना समय पूरी लगन से देना पसंद करती हैं।
इस तरह लॉन्च होगा 'बॉर्डर 2' का गाना 'जाते हुए लम्हों', मेकर्स ने बनाया बड़ा प्लान
'लोका चैप्टर 1' एक मलयालम भाषा की सुपरहीरो फिल्म है, जो 28 अगस्त 2025 को रिलीज हुई। इस फिल्म के निर्देशक डोमिनिक अरुण हैं। इसके निर्माता दुलकर सलमान हैं। इसमें कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजय राघवन, निथ्या श्री और सारथ सभा के साथ नसलेन और सैंडी ने अभिनय किया है।