'जन नायकन' पर विवाद के बीच विजय के फैंस के लिए खुशखबरी! इस तारीख को री-रिलीज होगी एक्टर की हिट फिल्म 'थेरी'
Theri Release Date: विजय थलापति की अदाकारी वाली आखिरी फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। ऐसे में निर्माताओं ने फिल्म 'थेरी' (2016) को दोबारा रिलीज करने का एलान किया है।
विस्तार
ஜனவரி 15 முதல் அகிலமெங்கும்
Thalapathy @actorvijay @Atlee_dir @gvprakash @Samanthaprabhu2 @iamAmyJackson #ThalapathyVijay #Theri #10YearsOfTheri pic.twitter.com/on3Pr30enpविज्ञापन— Kalaippuli S Thanu (@theVcreations) January 10, 2026विज्ञापन
प्रोडक्शन कंपनी वी क्रिएशन्स ने पुष्टि की है कि 'थेरी' 15 जनवरी को दुनिया भर में दोबारा रिलीज हो रही है। फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया है। इस फिल्म में विजय ने दो किरदार निभाए हैं। एक डीसीपी विजय कुमार और दूसरा जोसेफ कुरुविला का। इसमें सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई है।
फिल्म 'थेरी' की कहानी विजय कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी (नैनिका) को सुरक्षित पालने के लिए अपना पुलिस करियर छोड़ देता है। जब उसकी बेटी की जान खतरे में पड़ती है तो वह हिंसा का रास्ता अपनाता है।
Parasakthi Collection: बॉक्स ऑफिस पर पास या फेल? जानें 'पराशक्ति' का पहले दिन का कलेक्शन
केवीएन प्रोडक्शंस के तहत बनी फिल्म 'जन नायकन' के प्रोड्यूसर वेंकट के नारायण ने फिल्म से जुड़े चल रहे विवाद पर अपनी बात रखी है। नारायण ने कहा, 'फिल्म 18 दिसंबर, 2025 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को सबमिट की गई थी, जिसे जांच कमेटी ने देखा। 22 दिसंबर, 2025 को हमें एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि कुछ बदलावों के बाद फिल्म को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट दिया जाएगा। हमने बताए गए बदलाव किए और फिल्म को फिर से सबमिट किया।' हालांकि फिल्म को सही वक्त पर सर्टिफिकेट नहीं दिया गया, जिसकी वजह से इस फिल्म की रिलीज टल गई। यह मामला अदालत में है। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई 21 जनवरी के लिए तय की है।