सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Vijay Film Theri to re release for Pongal after Jana Nayagans censor row

'जन नायकन' पर विवाद के बीच विजय के फैंस के लिए खुशखबरी! इस तारीख को री-रिलीज होगी एक्टर की हिट फिल्म 'थेरी'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Sat, 10 Jan 2026 07:48 PM IST
विज्ञापन
सार

Theri Release Date: विजय थलापति की अदाकारी वाली आखिरी फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। ऐसे में निर्माताओं ने फिल्म 'थेरी' (2016) को दोबारा रिलीज करने का एलान किया है।

Vijay Film Theri to re release for Pongal after Jana Nayagans censor row
थेरी - फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विजय थलापति अपनी अपकमिंग फिल्म 'जन नायकन' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन कानूनी उलझनों की वजह से इस फिल्म की रिलीज टल गई है। इस बीच विजय के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। निर्माता कलईपुली एस. थानू ने जानकारी दी है कि विजय की फिल्म 'थेरी' (2016), 15 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी।
Trending Videos

 

कब रिलीज होगी 'थेरी'?
प्रोडक्शन कंपनी वी क्रिएशन्स ने पुष्टि की है कि 'थेरी' 15 जनवरी को दुनिया भर में दोबारा रिलीज हो रही है। फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया है। इस फिल्म में विजय ने दो किरदार निभाए हैं। एक डीसीपी विजय कुमार और दूसरा जोसेफ कुरुविला का। इसमें सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई है।

क्या है 'थेरी' की कहानी?
फिल्म 'थेरी' की कहानी विजय कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी (नैनिका) को सुरक्षित पालने के लिए अपना पुलिस करियर छोड़ देता है। जब उसकी बेटी की जान खतरे में पड़ती है तो वह हिंसा का रास्ता अपनाता है।

Parasakthi Collection: बॉक्स ऑफिस पर पास या फेल? जानें 'पराशक्ति' का पहले दिन का कलेक्शन

Vijay Film Theri to re release for Pongal after Jana Nayagans censor row
जन नायकन - फोटो : यूट्यूब
क्या है 'जन नायकन' का विवाद?
केवीएन प्रोडक्शंस के तहत बनी फिल्म 'जन नायकन' के प्रोड्यूसर वेंकट के नारायण ने फिल्म से जुड़े चल रहे विवाद पर अपनी बात रखी है। नारायण ने कहा, 'फिल्म 18 दिसंबर, 2025 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को सबमिट की गई थी, जिसे जांच कमेटी ने देखा। 22 दिसंबर, 2025 को हमें एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि कुछ बदलावों के बाद फिल्म को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट दिया जाएगा। हमने बताए गए बदलाव किए और फिल्म को फिर से सबमिट किया।' हालांकि फिल्म को सही वक्त पर सर्टिफिकेट नहीं दिया गया, जिसकी वजह से इस फिल्म की रिलीज टल गई। यह मामला अदालत में है। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई 21 जनवरी के लिए तय की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed