PM Post: 'उनके दिमाग में ट्यूबलाइट', असम CM की हिंदू PM वाली टिप्पणी से भड़के ओवैसी; कसा तंज, जानें पूरा मामला
असदुद्दीन ओवैसी के हिजाब वाली बेटी के एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनने वाला बयान पर वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है। ओवैसी के बयान पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने टिप्पणी की थी, जिस पर अब ओवैसी ने उन पर करारा तंज कसा है।
विस्तार
उनके दिमाग में 'ट्यूबलाइट', ओवैसी का तंज
रविवार को नागपुर में ओवैसी ने असम सीएम पर करारा तंज कसते हुए कहा कि उनके दिमाग में 'ट्यूबलाइट' है। उन्होंने संविधान की कसम खाई है। संविधान में यह कहां लिखा है? पाकिस्तान के संविधान में लिखा है कि सिर्फ एक समुदाय का व्यक्ति ही उस देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बन सकता है। हमारे देश में बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान दिया है। वे हिमंत बिस्वा सरमा से अधिक बुद्धिमान और पढ़े-लिखे थे। दुर्भाग्य से जो लोग संविधान और उसकी भावना को नहीं समझते कि यह देश सिर्फ एक समुदाय का नहीं है। उनकी (असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की) सोच छोटी है, इसलिए वे ऐसी छोटी-छोटी बातें करते हैं।"
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "There is a 'tubelight' in his head. He took an oath on the Constitution. Where is this written in the Constitution?...Pakistan's Constitution mentions that person of just one community can become the PM and… https://t.co/Y5FFDc6BBg pic.twitter.com/5BJMaZV4wG
— ANI (@ANI) January 11, 2026
असम सीएम का पूरा बयान जानिए
दरअसल, शनिवार को गुवाहाटी में ओवैसी के बयान पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि संवैधानिक रूप से कोई रोक नहीं है। कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है। लेकिन भारत एक हिंदू राष्ट्र है, हिंदू सभ्यता है, और हम हमेशा यह मानेंगे और हमें पूरा भरोसा है कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू व्यक्ति ही होगा।
#WATCH | Guwahati | On AIMIM Chief Asaduddin Owaisi's statement, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "... Constitutionally there is no bar. Anyone can become the Prime Minister. But India is a Hindu nation, Hindu civilisation, and we will always believe, and we are extremely… pic.twitter.com/Vzqg2wkSIr
— ANI (@ANI) January 10, 2026
ये भी पढ़ें: UP: 'हिंदू समाज दूसरे की वीरता से नहीं, आपसी फूट से हारा', संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- भेदभाव मुक्त हो भारत
क्या था ओवैसी का वो बयान, जिससे शुरू हुई बयानबाजी
ओवैसी ने शुक्रवार, 09 जनवरी को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा, जब हिजाब पहनी बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी। अपने बयान में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि पाकिस्तान का संविधान साफ तौर पर कहता है कि सिर्फ एक धर्म का व्यक्ति ही देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। लेकिन बाबा साहेब का संविधान कहता है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है। मेरा सपना है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब हिजाब पहनी हुई बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी।
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'एक दिन हिजाब पहनी बेटी बनेगी देश की पीएम', पाकिस्तान का जिक्र कर ओवैसी का बड़ा बयान
रायपुर: अरुण साव ने ओवैसी को घेरा
इधर, रायपुर में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी के मन के भाव बार-बार प्रकट होते हैं कि वे किस प्रकार की राजनीति करते हैं, किस प्रकार वे धर्म के आधार पर बात करते हैं। वास्तविकता यह है कि ओवैसी के पास इस तरह से भावनात्मक और सांप्रदायिक राजनीति करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।
क्या बोले स्वामी रामभद्राचार्य?
ओवैसी के बयान पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया गया। हामिद अंसारी को उपराष्ट्रपति बनाया गया। उन्हें और क्या चाहिए?...वह दिवास्वप्न देख रहे हैं। अगर भारत में कोई महिला प्रधानमंत्री बनेगी, तो वह साड़ी पहनकर ही बनेगी।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On AIMIM chief Asaduddin Owaisi's "...one day a hijab-clad daughter will become the PM of this country", Jagadguru Swami Rambhadracharya says, "It is unfortunate. Abdul Kalam was made the President. Hamid Ansari was made the Vice President. What more… https://t.co/fUR3pXLakf pic.twitter.com/B6FSZMiwwk
— ANI (@ANI) January 11, 2026
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.