{"_id":"69632e554d954cc8b50e805e","slug":"himachal-pradesh-kangra-merchant-navy-rakshit-detained-us-coast-guard-russia-oil-tanker-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"US Seized Russian Tanker: रूस के जब्त तेल टैंकर में कांगड़ा का रक्षित भी, मर्चेंट नेवी में कार्यरत है युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
US Seized Russian Tanker: रूस के जब्त तेल टैंकर में कांगड़ा का रक्षित भी, मर्चेंट नेवी में कार्यरत है युवक
संवाद न्यूज एजेंसी, पालमपुर(कांगड़ा)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तरी अटलांटिक महासागर में अमेरिकी कोस्ट गार्ड द्वारा रूसी तेल टैंकर को जब्त किए जाने के बाद हिमाचल प्रदेश के पालमपुर निवासी रक्षित चौहान अमेरिकी अधिकारियों की हिरासत में हैं। पढ़ें पूरी खबर...
रक्षित चौहान।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े गए रूसी जहाज (तेल टैंकर) में कांगड़ा जिले के उपमंडल पालमपुर से सटे गांव सिद्धपुर घाड़ का एक युवक भी शामिल है। बताया जा रहा है कि रक्षित चौहान नाम का यह युवक मर्चेंट नेवी में सेवारत है और वर्तमान में रूसी तेल टैंकर में सवार था।
Trending Videos
युवक की सगाई हो चुकी है और इसी साल कुछ माह बाद विवाह है। इसके चलते न केवल युवक के माता-पिता बल्कि वधु पक्ष की ओर से भी लोग चिंतित हैं। मामले में अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बुधवार को उत्तरी अटलांटिक में रूसी झंडे वाले टैंकर मैरिनेरा (पूर्व नाम बेला 1) को जब्त कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस जहाज पर कुल मिलाकर 17 यूक्रेनी, छह जॉर्जियाई, तीन भारतीय और दो रूसी नागरिक सवार थे। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे अपने नागरिकों की जल्द घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि, रूसी बयान में भारतीयों या अन्य देशों के नागरिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। जहाज पर मौजूद तीन भारतीय नागरिकों समेत चालक दल के अन्य सदस्यों के भविष्य को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है।
टैंकर को अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा गया है। अमेरिका इसे वेनेजुएला शैडो फ्लीट से संबंधित जहाज बताया, जिसने कथित तौर पर अपने पुराने नाम बेला 1 के तहत प्रतिबंधित तेल ले जाया गया था। अमेरिका ने पहले घोषणा की थी कि चालक दल के सदस्यों को अमेरिकी संघीय अदालत में पेश होना होगा।
उधर, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है और जिला प्रशासन दूतावास के संपर्क में है। जल्द ही सरकार के माध्यम से संबंधित युवक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा।