सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   UP Schools Closed Schools up to class 8 will remain closed January 15th Gautam Buddh Nagar DM instructions

School Closed: फिर बढ़ीं छुट्टियां... कड़ाके की ठंड के बाद अब इस जिले में 8वीं तक के स्कूल इतने दिन रहेंगे बंद

अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 11 Jan 2026 12:20 PM IST
विज्ञापन
सार

सर्दी को देखते हुए गौतम बुद्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने सभी बोर्ड के आठवीं तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि यदि इस समय अवधि में कोई भी स्कूल खोला गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

UP Schools Closed Schools up to class 8 will remain closed January 15th Gautam Buddh Nagar DM instructions
School Closed - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिले में सभी बोर्ड से संबद्ध आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
Trending Videos


ठंड से बचाव के लिए उठाया गया कदम
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जिन्हें देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का यह कदम उठाया गया है। इस अवधि में बच्चों को घर पर रहकर ठंड से बचाव करने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि इस निर्धारित अवधि में कोई भी स्कूल प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करते हुए स्कूल खोलता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई स्कूल की मान्यता रद्द करने तक हो सकती है, ताकि भविष्य में ऐसे नियमों के उल्लंघन को रोका जा सके।
 

अभिभावकों से सहयोग की अपील
प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे इस आदेश का पालन करें और अपने बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें। ठंड से बचाव के लिए बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और उन्हें घर के अंदर ही खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। यह निर्णय जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप और बच्चों की नाजुक स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित रखना है।
 

हवाओं ने बढ़ाई सुबह और शाम की सर्दी
सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से धूप खिली रही, लेकिन उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण ठंडक बनी रही। 

10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा
मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी हवाएं 10-12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हैं। अगले 4-5 दिन तक यही स्थिति बनी रहेगी। इस सप्ताह बारिश की संभावना नहीं है। दोपहर में धूप खिली रहेगी, जबकि सुबह और शाम ठंडक का असर जारी रहेगा। अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हो सकता है।

ठंड से मिली राहत, आज भी धूप के बीच खुशगवार रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते शनिवार को तापमान में 3-6 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। खिली धूप ने ठंड से राहत दी और कोहरे का असर भी कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी इसी तरह का खुशगवार मौसम रहने के आसार हैं। हालांकि सोमवार से एक बार फिर तापमान में कमी के साथ सर्दी दस्तक देगी और अगले कुछ दिनों तक सर्दी का असर बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को सुबह तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं घना कोहरा रहा तो बाकी जगहों पर भोर में हल्का से मध्यम कोहरा रहा। दिन चढ़ने के साथ ही जल्द ही कोहरे का असर कम हो गया और तेज धूप ने ठंड से काफी राहत दी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की गति और दिशा में हुए परिवर्तन की वजह से प्रदेश में रविवार तक मौसम शुष्क रहेगा। 
 

सोमवार से एक बार फिर तापमान में आएगी कमी
इसके साथ ही कोहरे के घनत्व में कमी आने व तापमान में बढ़ोतरी से ठंड में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने पर सोमवार से एक बार फिर तापमान में कमी आएगी और ठंड का असर शुरू हो जाएगा। ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेगा लेकिन दिन के समय ठंड से थोड़ी राहत रहेगी। वहीं रात का तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आगरा, सरसवा, कानपुर और प्रयागराज में कोहरे के चलते दृश्यता शून्य दर्ज की गई तो वहीं अलीगढ़ में दृश्यता 30 मीटर, बहराइच में 20 मीटर दर्ज की गई। 

सोमवार से शाम से सुबह तक ठंड के बावजूद दिन में राहत
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वायुमंडलीय अस्थिरता बढ़ने से कोहरे की परत सुबह जल्दी छंट गई। इससे पूर्वी तराई के इक्का-दुक्का स्थानों को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर दिन के तापमान में औसतन 3-6 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 

आगामी 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने से ठंड की स्थिति में और सुधार होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने और पुनः उत्तरी-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से 12 जनवरी से तापमान में 2-3 डिग्री की की गिरावट आने से शाम से सुबह की ठंड बढ़ने के बावजूद दिन में धूप निकलने से ठंड का प्रभाव कम रहने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed