{"_id":"6963aa099b23ab21a60a7261","slug":"gass-cylinder-issue-grnoida-news-c-491-1-gnd1001-3103-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: रबूपुरा में कम तौल के सिलेंडर देने का आरोप, उपभोक्ताओं में रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: रबूपुरा में कम तौल के सिलेंडर देने का आरोप, उपभोक्ताओं में रोष
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
-एक घर में 3 किलो 500 ग्राम और दूसरे में 2 किलो गैस कम मिलने का आरोप, जांच की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
रबूपुरा। रबूपुरा गांव में घरेलू गैस उपभोक्ताओं के साथ कम तौल के सिलेंडर देने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में सप्लाई करने वाली एक गैस एजेंसी द्वारा निर्धारित वजन से कम गैस वाले सिलेंडर घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं। इसको लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी है। उन्होंने जिला पूर्ति विभाग और प्रशासन से जांच की मांग की है।
गांव रबूपुरा निवासी उमेश गर्ग ने बताया कि उन्होंने करीब छह दिन पहले रबूपुरा की गैस एजेंसी से घरेलू गैस सिलेंडर मंगाया था। गैस कंपनी के मानकों के अनुसार घरेलू सिलेंडर में 14.200 किलोग्राम गैस होनी चाहिए। जबकि खाली सिलेंडर का वजन लगभग 15.3 किलोग्राम होता है। इस तरह गैस भरे सिलेंडर का कुल वजन करीब 29.50 किलो होना चाहिए। लेकिन जब घर पर तराजू से सिलेंडर तौला तो उसका कुल वजन केवल 26 किलोग्राम निकला। इससे स्पष्ट हुआ कि सिलेंडर में करीब 3 किलो 500 ग्राम गैस कम थी।
इसी तरह का एक और मामला रबूपुरा के ही दूसरे मोहल्ले में सामने आया। वहां एक परिवार ने जब नया सिलेंडर तौला तो उसमें भी लगभग 2 किलोग्राम गैस कम पाई गई। दोनों मामलों में समान बात यह रही कि सिलेंडर सीधे घर पर डिलीवरी के दौरान दिए गए थे और डिलीवरी बॉय द्वारा वजन की कोई जांच मौके पर नहीं कराई गई।
आरोप है कि अधिकतर उपभोक्ता सिलेंडर का वजन नहीं करते, इसी का फायदा उठाकर कुछ एजेंसियां या डिलीवरी स्टाफ गड़बड़ी कर सकते हैं। डिलीवरी स्टाफ द्वारा एजेंसी से सिलेंडर लेने के बाद बीच में गड़बड़ी की जा रही है। इसलिए मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। एजेंसी संचालक से भी इसकी शिकायत की है। वहीं, क्षेत्रीय आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि उपभोक्ता लिखित शिकायत दर्ज कराते हैं तो मामले की जांच कराई जाएगी।
Trending Videos
-एक घर में 3 किलो 500 ग्राम और दूसरे में 2 किलो गैस कम मिलने का आरोप, जांच की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
रबूपुरा। रबूपुरा गांव में घरेलू गैस उपभोक्ताओं के साथ कम तौल के सिलेंडर देने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में सप्लाई करने वाली एक गैस एजेंसी द्वारा निर्धारित वजन से कम गैस वाले सिलेंडर घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं। इसको लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी है। उन्होंने जिला पूर्ति विभाग और प्रशासन से जांच की मांग की है।
गांव रबूपुरा निवासी उमेश गर्ग ने बताया कि उन्होंने करीब छह दिन पहले रबूपुरा की गैस एजेंसी से घरेलू गैस सिलेंडर मंगाया था। गैस कंपनी के मानकों के अनुसार घरेलू सिलेंडर में 14.200 किलोग्राम गैस होनी चाहिए। जबकि खाली सिलेंडर का वजन लगभग 15.3 किलोग्राम होता है। इस तरह गैस भरे सिलेंडर का कुल वजन करीब 29.50 किलो होना चाहिए। लेकिन जब घर पर तराजू से सिलेंडर तौला तो उसका कुल वजन केवल 26 किलोग्राम निकला। इससे स्पष्ट हुआ कि सिलेंडर में करीब 3 किलो 500 ग्राम गैस कम थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह का एक और मामला रबूपुरा के ही दूसरे मोहल्ले में सामने आया। वहां एक परिवार ने जब नया सिलेंडर तौला तो उसमें भी लगभग 2 किलोग्राम गैस कम पाई गई। दोनों मामलों में समान बात यह रही कि सिलेंडर सीधे घर पर डिलीवरी के दौरान दिए गए थे और डिलीवरी बॉय द्वारा वजन की कोई जांच मौके पर नहीं कराई गई।
आरोप है कि अधिकतर उपभोक्ता सिलेंडर का वजन नहीं करते, इसी का फायदा उठाकर कुछ एजेंसियां या डिलीवरी स्टाफ गड़बड़ी कर सकते हैं। डिलीवरी स्टाफ द्वारा एजेंसी से सिलेंडर लेने के बाद बीच में गड़बड़ी की जा रही है। इसलिए मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। एजेंसी संचालक से भी इसकी शिकायत की है। वहीं, क्षेत्रीय आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि उपभोक्ता लिखित शिकायत दर्ज कराते हैं तो मामले की जांच कराई जाएगी।