सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   New Zealand Sikh Nagar Kirtan procession opposed in Tauranga for the second time in three weeks

New Zealand: 'यह न्यूजीलैंड है, भारत नहीं', तीन हफ्तों में दूसरी बार टौरंगा में सिख नगर कीर्तन का विरोध

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टौरंगा Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 11 Jan 2026 11:07 PM IST
विज्ञापन
सार

न्यूजीलैंड के टौरंगा में सिख वार्षिक नगर कीर्तन के रास्ते में राइट‑विंग धार्मिक समूह ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्रायन तमाकी के डेस्टिनी चर्च से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने मैओरी हाका नामक पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन किया और यह न्यूजीलैंड है, भारत नहीं, जैसे नारों वाले बैनर भी दिखाए। वहीं दूसरी ओर एसजीपीसी ने इसे धार्मिक आजादी पर चोट बताया है। 

New Zealand Sikh Nagar Kirtan procession opposed in Tauranga for the second time in three weeks
न्यूजीलैंड प्लैग - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड के टौरंगा शहर में रविवार को सिख समुदाय के वार्षिक नगर कीर्तन के रास्ते में स्थानीय राइट‑विंग धार्मिक समूह के लोगों ने फिर से दखल दिया। यह तीन हफ्तों में दूसरी बार है जब इस तरह का विरोध देखा गया है। नगर कीर्तन सुबह 11 बजे गुरुद्वारा सिख संगत मंदिर से शुरू हुआ और कैमरन रोड से टौरंगा बॉयज कॉलेज की ओर बढ़ा। पुलिस ने पहले से सुरक्षा बढ़ा रखी थी क्योंकि पिछले कुछ समय में इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। 

Trending Videos


बता दें कि प्रदर्शन करने वाले समूह जो पेंटेकोस्टल नेता ब्रायन तमाकी के डेस्टिनी चर्च से जुड़े बताए जा रहे हैं। इस समूह के लोगों ने कीर्तन के सामने मैओरी हाका नामक पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन किया और यह न्यूजीलैंड है, भारत नहीं, जैसे नारों वाले बैनर दिखाए। हालांकि कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई और पुलिस तथा कीर्तन के स्वयंसेवकों की संयुक्त मदद से यह कार्यक्रम शांति से पूरा हो गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- मार्को रुबियो बनेंगे 'क्यूबा के राष्ट्रपति'?: ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा- यह सुनने में अच्छा लग रहा है...

तमाकी ने सोशल मीडिया पर भी किया पोस्ट
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर तमाकी ने सोशल मीडिया पर खुद एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने इस प्रदर्शन को शांति पूर्ण बताया। साथ ही वीडियो के कैप्सन में लिखा कि किसकी सड़के? कीवी की सड़के! हालांकि दूसरी ओर शिरोमणि गुरुद्वारा परबंधक समिति (एसजीपीसी) ने इस विरोध की कड़ी निंदा की है।

एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह धामी ने कहा कि नगर कीर्तन सिख धर्म का पवित्र और शांतिपूर्ण प्रतीक है, और इसे रोकने की कोशिश धार्मिक आजादी तथा सामाजिक सद्भाव को चुनौती देना है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय हमेशा स्थानीय कानून और संस्कृति का सम्मान करता रहा है, लेकिन ऐसे व्यवस्थित विरोध ने समुदाय को गहरा दुख पहुंचाया है। 

ये भी पढ़ें:- सिर्फ मादुरो के लिए नहीं था वेनेजुएला में सैन्य अभियान?: ट्रंप की चीन को चेतावनी- अमेरिका महाद्वीप से दूर रहो

न्यूजीलैंड और भारत सरकार से कार्रवाई की अपील

एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह धामी ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर न्यूजीलैंड तथा भारत सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की है।  गौतरलब है कि यह दूसरी बार है जब नगर कीर्तन का विरोध हुआ है। इससे पहले लगभग तीन हफ्ते पहले भी ऑकलैंड में एक नगर कीर्तन को इसी समूह के विरोध का सामना करना पड़ा था, जिससे स्थानीय सिख समुदाय में तनाव बढ़ गया था और पंजाब के मुख्यमंत्री व एसजीपीसी समेत कई धार्मिक व राजनीतिक नेताओं ने उस घटना की भी निंदा की थी। 

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed