सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Amidst ongoing anti-Khamenei protests in Iran Reza Pahlavi new message for Iranian people

Iran Protest: 'सड़कों पर डटे रहें, ट्रंप ने आपकी बहादुरी देखी', ईरानी प्रदर्शनकारियों को रेजा पहलवी का संदेश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, Published by: लव गौर Updated Sun, 11 Jan 2026 09:02 AM IST
विज्ञापन
सार

Iran Protest: ईरान में जारी खामेनेई सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच निर्वासित युवराज रेजा पहलवी ने नया संदेश जारी किया है। पहलवी ने आंदोलन कर रहे लोगों से सड़कों पर डटे रहने की अपील की है। दरअसल, ईरान में बढ़ती महंगाई, खराब अर्थव्यवस्था और गिरती मुद्रा की कीमत के बाद लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Amidst ongoing anti-Khamenei protests in Iran Reza Pahlavi new message for  Iranian people
ईरान के पूर्व शाह के बेटे रेजा पहलवी - फोटो : एक्स@PahlaviReza
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईरान में जारी खामेनेई सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच निर्वासित युवराज रेजा पहलवी ने नया संदेश जारी किया है। पहलवी ने आंदोलन कर रहे लोगों से सड़कों से नहीं हटने की अपील की। निर्वासित युवराज का यह संदेश रविवार को देशभर में चल रहे व्यापक प्रदर्शनों और प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई के बीच जारी किया गया है। ईरान के अंतिम शाह के पुत्र पहलवी ने देशभर जारी विरोध प्रदर्शनों के लिए अपनी अपील दोहराई और आंदोलनकारियों से सड़कों पर हटे रहने का आग्रह किया।

Trending Videos


रेजा पहलवी ने डोनाल्ड ट्रंप की जमकर प्रशंसा की
रेजा पहलवी ने ईरानियों को यह आश्वासन भी दिया कि उनकी आवाज को दुनिया भर में उनके देशवासियों की ओर से बुलंद किया जा रहा है। निर्वासित ईरानी नेता ने ईरान के लोगों को समर्थन देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने आपकी अतुलनीय बहादुरी को करीब से देखा है और आपकी सहायता के लिए तत्परता जताई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


'सड़कों पर डटे रहें, मेरा दिल आपके साथ है'
पहलवी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए ईरानियों के लिए अपने नए वीडियो संदेश में कहा, 'आज पूरी दुनिया आपकी राष्ट्रीय क्रांति के साथ खड़ी है और आपके साहस की प्रशंसा करती है। विशेष रूप से, स्वतंत्र विश्व के नेता के रूप में राष्ट्रपति ट्रंप ने आपकी अतुलनीय बहादुरी को करीब से देखा है और आपकी सहायता के लिए तत्परता व्यक्त की है। सड़कों पर डटे रहें। मेरा दिल आपके साथ है। मुझे पता है कि मैं जल्द ही आपके साथ होऊंगा।'


अपने नए संदेश में क्या बोले रेजा पहलवी?
अपने संदेश में रेजा पहलवी ने कहा, 'मेरे देशवासियों, लगातार तीसरी रात ईरान भर की सड़कों पर आपकी व्यापक और साहसी उपस्थिति ने खामेनेई के दमनकारी तंत्र और उनके शासन को बुरी तरह कमजोर कर दिया है। मुझे विश्वसनीय रिपोर्टें मिली हैं कि इस्लामी गणराज्य को सड़कों पर उतरे लाखों लोगों का सामना करने के लिए भाड़े के सैनिकों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, और अब तक कई सशस्त्र और सुरक्षा बलों ने अपने कार्यस्थल छोड़ दिए हैं या लोगों को दबाने के आदेशों का उल्लंघन किया है। खामेनेई के पास अब मुट्ठी भर हिंसक भाड़े के सैनिक बचे हैं, जो अपने अपराधी नेता की तरह ही गैर-ईरानी और ईरान-विरोधी हैं।'

ये भी पढ़ें: Iran Protest: आंदोलन कुचलने के लिए खामेनेई की सेना ने बरसाईं गोलियां! डॉक्टर का दावा- केवल तेहरान में 217 मौत

आंदोलनकारियों से की यह विशेष अपील
उन्होंने आगे कहा, 'जान लें कि उन्हें अपने कार्यों के परिणाम भुगतने होंगे। आज, रविवार (21 देय) शाम 6:00 बजे के लिए अपने दूसरे आह्वान को दोहराते हुए मैं आप सभी से अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ समूहों में शहरों की मुख्य सड़कों पर जाने का आग्रह करता हूं। रास्ते में, एक-दूसरे से या लोगों की भीड़ से अलग न हों; और ऐसी गलियों में न जाएं जो आपके जीवन को खतरे में डाल सकती हैं। जान लें कि आप अकेले नहीं हैं। विश्वभर में आपके देशवासी गर्व से आपकी आवाज बुलंद कर रहे हैं, और आप निश्चित रूप से टेलीविजन स्क्रीन पर उनकी व्यापक उपस्थिति के चित्र देखेंगे।' 

ये भी पढ़ें: Iran Protests: ईरान में क्यों सुप्रीम लीडर खामेनेई की तस्वीर से सिगरेट जला रहीं युवतियां? बनीं आंदोलन का चेहरा

ईरान आंदोलन: ट्रंप को दी सैन्य विकल्पों की जानकारी
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाल के दिनों में ईरान को निशाना बनाने वाले कई सैन्य विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप को दिए गए विकल्पों में तेहरान में चुनिंदा ठिकानों पर लक्षित हमले शामिल हैं, जिनमें शासन के आंतरिक सुरक्षा तंत्र से जुड़े गैर-सैन्य बुनियादी ढांचे भी शामिल हैं। 

बताया जा रहा है कि ये ब्रीफिंग आकस्मिक योजना का हिस्सा है, क्योंकि प्रशासन ईरानी अधिकारियों द्वारा आगे की हिंसा को रोकने के लिए राजनयिक, आर्थिक और सैन्य उपायों का मूल्यांकन कर रहा है। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ईरान की मदद के लिए तैयार है, जो पहले कभी न देखी गई 'आजादी' के लिए सड़कों पर है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक पोस्ट में कहा था ईरान शायद पहले कभी न देखी गई आजादी की तलाश में है। अमेरिका मदद के लिए तैयार है।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed