सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Asia Europe US Syria pakistan Bangladesh Politics Crime and Global events

World: पाकिस्तान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में आठ की मौत; इंडोनेशिया ने एआई चैटबॉट ग्रोक पर लगाया प्रतिबंध

अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 11 Jan 2026 02:17 PM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Asia Europe US Syria pakistan Bangladesh Politics Crime and Global events
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कथित तौर पर एक 23 साल के हिंदू किसान की उसके जमींदार ने अपनी जमीन पर झोपड़ी बनाने के आरोप में गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे हिंदू समुदाय में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए।  SSP बदिन कमर रजा जस्कानी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात हैदराबाद से जमींदार सरफराज निजामानी और उसके साथी जफरुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया। 4 जनवरी को बदिन जिले के तलहार गांव में निजामानी की जमीन पर कथित तौर पर झोपड़ी बनाने के आरोप में कैलाश कोहली को गोली मारी गई थी।
Trending Videos


पाकिस्तान: गैस सिलेंडर ब्लास्ट में नवविवाहित जोड़े सहित 8 की मौत
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार तड़के हुए गैस सिलेंडर विस्फोट में एक नवविवाहित जोड़े सहित 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। यह हादसा सेक्टर G-7/2 में एक घर में हुआ, जहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था। विस्फोट इतना तेज था कि घर ढह गया और आसपास के चार मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। रेस्क्यू टीमों ने मलबे से 19 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें कई को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में आपातकाल घोषित किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में गैस रिसाव के कारण सिलेंडर फटने की बात सामने आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रूस में ड्रोन हमले में महिला की मौत, तीन घायल
रूस के वोरोनिश शहर में शनिवार को यूक्रेन के ड्रोन हमले में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। राज्यपाल अलेक्जेंडर गुसेव के अनुसार, हमला उस समय हुआ जब ड्रोन का मलबा एक घर पर गिरा। घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही, इस हमले में 10 से अधिक अपार्टमेंट, निजी घर और एक हाई स्कूल क्षतिग्रस्त हुआ।

पाकिस्तान में 11 आतंकवादियों को बनाया निशाना
पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग अभियानों में 11 आतंकवादियों को मार गिराया है। एक अभियान में टीटीपी से जुड़े आतंकी मारे गए। इसके अलावा, कुर्रम जिले में पुलिस-सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से एक अन्य अभियान में पांच आतंकवादी ढेर किए। वहीं, एक धार्मिक मदरसे के पास हुए भीषण धमाके में एक वरिष्ठ मौलवी की मौत हो गई। 

इंडोनेशिया ने मस्क के एआई चैटबॉट ग्रोक पर लगाया प्रतिबंध

इंडोनेशिया ने शनिवार को एलन मस्क के एआई चैटबॉट ग्रोक पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। इंडोनेशिया इस एआई टूल को ब्लॉक करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। सरकार ने यह कदम ग्रोक द्वारा तैयार की गई आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री के जोखिम के कारण उठाया है। संचार और डिजिटल मंत्री मेउत्या हाफिद ने कहा कि डीपफेक मानव अधिकारों और नागरिकों की सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है। 

आरएसपी से एकता टूटने के बाद कुलमान बने नेपाल पार्टी के अध्यक्ष

राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के साथ प्रस्तावित एकता टूटने के बाद उज्यालो नेपाल पार्टी (यूएनपी) ने कुलमान घिसिंग को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के प्रवक्ता डॉ. राजू थापा ने बताया कि इस नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की जाएगी। आरएसपी और कुलमान घिसिंग से जुड़ी उज्यालो नेपाल पार्टी के बीच एकता को लेकर हुई सहमति विफल हो गई। शनिवार तक दोनों पक्षों में हुईं वार्ताएं नतीजे पर नहीं पहुंच सकीं। सूत्रों के अनुसार कुलमान पक्ष की ओर से आरएसपी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद देने और पार्टी का नाम बदलने का प्रस्ताव रखे जाने के बाद एकता प्रक्रिया रुकी। महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह की मौजूदगी में हुई हालिया बैठकों में भी सहमति नहीं बन सकी। कुलमान कई बार आरएसपी से चर्चा में शामिल रहे।

अहम खनिजों की जी-7 बैठक में भारत को दिया आमंत्रण, अमेरिकी वित्त मंत्री का बयान

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देश सोमवार को वाशिंगटन में उनके द्वारा आयोजित जी-7 समूह के वित्त मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में भारत को भी शामिल होने के लिए बुलाया गया है। हालांकि उन्हें यह पक्का नहीं पता है कि भारत ने निमंत्रण स्वीकार किया है या नहीं। बैठक में महत्वपूर्ण खनिजों पर चर्चा होगी। दिसंबर में वित्त मंत्रियों ने एक वर्चुअल बैठक की थी। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ कि किन अन्य देशों को आमंत्रित किया गया है। जी-7 समूह में अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस, जर्मनी, इटली और कनाडा के साथ-साथ यूरोपीय संघ (ईयू) भी शामिल है, जिनमें से अधिकांश दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति के लिए चीन पर बहुत अधिक निर्भर हैं। पिछले साल जून में समूह ने अपनी आपूर्ति शृंखलाओं को सुरक्षित करने और अपनी अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देने के लिए एक कार्य योजना पर सहमति व्यक्त की थी। 

नेपाल में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस
नेपाल में भारतीय दूतावास ने विश्व हिंदी दिवस के मौके पर काठमांडू स्थित अपने परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दूतावास के कार्यवाहक राजदूत राकेश पांडे ने पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में काठमांडू के विभिन्न स्कूलों, जिनमें केंद्रीय विद्यालय भी शामिल है, के छात्रों ने हिंदी कविताएं पढ़ीं और नृत्य प्रस्तुत किए। स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के शिक्षक और छात्रों ने हिंदी भजनों और नृत्य से लोगों का मन मोह लिया।

अलेप्पो में संघर्ष के बाद कुर्द लड़ाकों को निकाला गया
सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में कई दिनों से चल रही हिंसक झड़पों के बाद कुर्द लड़ाकों को एक विवादित इलाके से बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम संघर्ष को खत्म करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, बसों के जरिए शेख मकसूद इलाके से आखिरी कुर्द लड़ाकों को पूर्वोत्तर सीरिया भेजा गया, जो कुर्द नेतृत्व वाले बलों के नियंत्रण में है।

कुर्द बलों के कमांडर मजलूम अब्दी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता के जरिए युद्धविराम पर सहमति बनी और लड़ाकों, घायल लोगों व फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। उन्होंने विस्थापित लोगों की सुरक्षित वापसी की भी मांग की। मौके पर मौजूद पत्रकारों के अनुसार, करीब 360 लड़ाकों को बसों से ले जाया गया, जबकि इससे पहले नागरिकों को भी सुरक्षित निकाला गया था।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed