सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump now preparing to attack Greenland? directed contingency plans to be made

Donald Trump: क्या अब ग्रीनलैंड पर हमले की तैयारी कर रहे राष्ट्रपति ट्रंप? आपात योजना बनाने का दिया निर्देश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन। Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 11 Jan 2026 11:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर संभावित हमले की आपात योजना बनाने को कहा है, लेकिन सेना के बड़े अधिकारी इस पर नाराज हैं। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि यह कदम गैरकानूनी है और संसद से मंजूरी भी नहीं मिलेगी। इसी बीच ट्रंप ने क्यूबा को भी धमकाया और कहा कि वेनेजुएला से अब उसे न तेल मिलेगा, न पैसा।

Trump now preparing to attack Greenland? directed contingency plans to be made
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष बलों के वरिष्ठ कमांडरों को ग्रीनलैंड पर संभावित हमले के लिए आपात योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस कदम का शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने विरोध किया है। वे इसकी कानूनी वैधता और राजनीतिक व्यवहार्यता पर सवाल उठा रहे हैं।
Trending Videos


डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने जॉइंट स्पेशल ऑपरेशंस कमांड (जेएसओसी) को हमले का प्लान बनाने के लिए कहा है। हालांकि, कहा जा रहा है कि इस प्रस्ताव का जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा कोई भी अभियान गैर कानूनी होगा और उसे संसद का समर्थन नहीं मिलेगा। एक राजयनिक ने डेली मेल को बताया, जनरलों को लगता है कि ट्रंप का ग्रीनलैंड प्लान पागलपन और गैर-कानूनी है। इसलिए वे उन्हें दूसरे बड़े सैन्य अभियान से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। वे कहते हैं कि यह पांच साल के बच्चे से डील करने जैसा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: सिर्फ मादुरो के लिए नहीं था वेनेजुएला में सैन्य अभियान?: ट्रंप की चीन को चेतावनी- अमेरिका महाद्वीप से दूर रहो

एक सूत्र ने मेल को बताया, उन्होंने ट्रंप को कम विवादित उपायों के बारे में बात करके भटकाने की कोशिश की है, जैसे कि रूसी घोस्ट जहाजों को रोकना, जो मॉस्को द्वारा पश्चिमी प्रतिबंधों से बचने के लिए चलाए जा रहे सैकड़ों जहाजों का एक खुफिया नेटवर्क है या ईरान पर हमला करना।

क्यूबा को धमकाया, कहा-बहुत देर होने से पहले समझौता कर लो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा को धमकाते हुए कहा कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए समझौता कर लो। रिपब्लिकन नेता ने रविवार सुबह सोशल मीडिया पोस्ट में क्यूबा की कम्युनिस्ट सरकार को चेतावनी दी कि वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो के पकड़े जाने के बाद कैरेबियाई देश को काराकस से अब तेल या पैसा नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी, हिंसा में 538 लोगों की मौत; पूरे देश में स्थिति तनावपूर्ण

क्यूबा लंबे समय से वेनेजुएला की भारी तेल आपूर्ति पर निर्भर रहा है। पिछले हफ्ते जब अमेरिका ने मादुरो को पकड़ लिया तो ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज से देश का तेल अमेरिका भेजने के लिए कहा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, अब क्यूबा को और तेल या पैसा नहीं मिलेगा- बिल्कुल नहीं! मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वे बहुत देर होने से पहले एक डील कर लें। क्यूबा कई वर्षों तक वेनेजुएला से मिलने वाले भारी मात्रा में तेल और पैसे पर जिंदा रहा। इसके बदले में क्यूबा ने वेनेजुएला के पिछले दो तानाशाहों को सुरक्षा उपलब्ध कराया, लेकिन अब और नहीं।

पिछले हफ्ते अमेरिकी हमले में ज्यादातर क्यूबाई लोग मारे गए हैं और वेनेजुएला को अब गुंडों और रंगदारों से सुरक्षा की जरूरत नहीं है जिन्होंने इतने वर्षों तक उन्हें बंधक बनाकर रखा था। वेनेजुएला के पास अब अमेरिका है जो दुनिया की सबसे ताकतवर मिलिट्री है (अब तक), उनकी रक्षा हम करेंगे। उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले में 100 लोग मारे गए थे, जिनमें 32 क्यूबाई सेना व खुफिया सेवा के सदस्य थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed