मार्को रुबियो बनेंगे 'क्यूबा के राष्ट्रपति'?: ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा- यह सुनने में अच्छा लग रहा है...
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यूबा को अमेरिका से जल्द समझौता करने की चेतावनी दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर मार्को रुबियो को क्यूबा का राष्ट्रपति बनाने के सुझाव पर सहमति जताकर नई सियासी बहस छेड़ दी। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या यह क्यूबा पर दबाव की नई रणनीति है?
विस्तार
अमेरिका और क्यूबा के रिश्तों में एक बार फिर तीखापन नजर आ रहा है। लैटिन अमेरिका में बदलते समीकरणों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। ट्रंप ने जहां क्यूबा को अमेरिका के साथ डील करने की खुली चेतावनी दी, वहीं विदेश मंत्री मार्को रुबियो को क्यूबा का राष्ट्रपति बनाने के सुझाव पर सहमति जताकर सियासी हलचल बढ़ा दी।
ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो 'क्यूबा के राष्ट्रपति' बनते हैं तो यह विचार उन्हें अच्छा लगता है। साथ ही उन्होंने क्यूबा को चेतावनी दी कि बहुत देर होने से पहले अमेरिका के साथ समझौता कर ले।
ये भी पढ़ें:- सिर्फ मादुरो के लिए नहीं था वेनेजुएला में सैन्य अभियान?: ट्रंप की चीन को चेतावनी- अमेरिका महाद्वीप से दूर रहो
ट्रंप ने यह टिप्पणी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा करते हुए की। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा था, 'मार्को रुबियो क्यूबा के राष्ट्रपति होंगे'। ट्रंप ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'यह सुनने में अच्छा लग रहा है। हालांकि अपने बड़बोलेपन के लिए प्रसिद्ध आए दिन कई ऐसे दावे सोशल मीडिया पर करते रहते हैं।
अमेरिका की क्यूबा को चेतावनी- समझौता करो वरना तेल के पैसे बंद
इसके साथ ही ट्रंप ने रविवार को क्यूबा को कड़ा संदेश भेजा है कि अगर वह संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ समझौता नहीं करता, तो अब वेनेजुएला से तेल और आर्थिक मदद बंद कर दी जाएगी। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि वेनेजुएला ने वर्षों तक क्यूबा को तेल और पैसा देकर सहारा दिया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई तेल या पैसा क्यूबा को नहीं मिलेगा, शून्य और कहा कि क्यूबा को समझौता करना चाहिए, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।
ये भी पढ़ें:- Iran Unrest: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी, हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 200 पार; स्थिति तनावपूर्ण
ट्रंप ने क्यूबा पर लगाए आरोप
ट्रंप ने आरोप लगाया कि क्यूबा ने वेनेजुएला को सुरक्षा सेवाएं दी थीं, लेकिन अब वेनेजेला को संरक्षण के लिए अमेरिका की मदद की जरूरत है। इससे पहले अमेरिका ने वेनेजुएला में अपने कदम बढ़ाए हैं और वहां के तेल संसाधनों पर नियंत्रण की कोशिश की है। गौरतलब है कि क्यूबा लंबे समय से वेनेजुएला के तेल पर निर्भर रहा है, और तेल सहायता रुकने से कृबा की अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में ट्रंप का यह बयान अमेरिका-क्यूबा और वेनेजुएला के रिश्तों में नई राजनीतिक चुनौतियों को दिखाता है।
अन्य वीडियो