सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Noida records minimum temperature of 4°C amid wind and fog

ठंड से ठिठुरा नोएडा: हवा और गलन के बीच 4°C दर्ज हुआ तापमान, कल तीन डिग्री तक पहुंचेगा पारा, ऑरेंज अलर्ट जारी

माई सिटी रिपोर्टर, नोएडा Published by: आकाश दुबे Updated Sun, 11 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
सार

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा। नोएडा का एक्यूआई 260 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 278 ऑरेंज जोन में दर्ज किया गया। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर और जाने कल कैसा रहेगा मौसम-

Noida records minimum temperature of 4°C amid wind and fog
नोएडा में ठंड का कहर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेज रफ्तार से चल रहीं उत्तर पश्चिमी हवाओं से प्रदूषण स्तर कम हो गया है लेकिन सर्दी की दस्तक तेज हो गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को कोल्ड वेव (शीत लहर) का ऑरेंज अलर्ट है। ऐसे में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं, रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही नोएडा का एक्यूआई 260 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 278 ऑरेंज जोन में दर्ज किया गया।

Trending Videos

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को हवाओं की गति 12 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। ऐसे में सर्द हवाओं की वजह से धूप में भी ठिठुरन का एहसास हुआ। हालांकि कोहरा न होने से दृश्यता भी बेहतर रही और प्रदूषण की धुंध कम हो गई। सोमवार को शीतलहर के आसार होने से सर्दी बढ़ेगी। वहीं, दूसरी ओर जनवरी के 10 दिन बीत चुके हैं और इसमें पांच दिन एक्यूआई रेड जोन और छह दिन ऑरेंज जोन में रहा। इसके साथ ही जनवरी की शुरुआत से ही हल्की हवाएं चलने से कोहरे से भी राहत रही। दिसंबर के आखिरी दिनों में कोहरा अधिक रहा था, लेकिन इस बार जनवरी में कोहरे से राहत रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस सप्ताह सर्द रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि फिलहाल अगले तीन-चार दिन तक उत्तर पश्चिमी हवाएं ही चलेंगी। दिन में धूप रहेगी लेकिन सुबह और शाम होते ही सर्दी बढ़ेगी। इससे तापमान में भी कमी आएगी। वहीं, पूर्वानुमान के मुताबिक एक सप्ताह तक कोल्ड वेव के साथ ही घने कोहरे की संभावना बन रही है। इससे तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है।

ठंडी हवा ने वायु प्रदूषण को किया कम, 278 रहा एक्यूआई
पिछले दो दिन से ग्रेटर नोएडा की हवा काफी प्रदूषित बनी हुई थी। एक्यूआई रेड जोन में 364 और 338 रहा था, लेकिन शनिवार शाम से चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाने के साथ ही वायु प्रदूषण भी कम कर दिया है। रविवार को ग्रेनो का एक्यूआई 338 से कम होकर 278 पहुंच गया। हालांकि ग्रेटर नोएडा की हवा नोएडा से ज्यादा प्रदूषित रही है। वहीं एनसीआर में ग्रेनो चौथा सबसे प्रदूषित शहर रहा है।

पूर्वानुमान के मुताबिक

तारीख - अधिकतम तापमान - न्यूनतम तापमान

12 जनवरी - 15 डिग्री - 3 डिग्री

13 जनवरी - 16 डिग्री - 4 डिग्री

14 जनवरी - 16 डिग्री - 6 डिग्री

15 जनवरी - 17 डिग्री - 7 डिग्री

16 जनवरी - 16 डिग्री - 7 डिग्री

17 जनवरी - 16 डिग्री - 7 डिग्री

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed