{"_id":"6963d0fa285df9dc0c0f609d","slug":"punya-smriti-program-organized-in-memory-of-litterateur-acharya-rajkishore-in-noida-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"आचार्य राजकिशोर की पुण्य स्मृति: नोएडा में यज्ञ और विचार गोष्ठी से याद किए आदर्श, मासिक यज्ञ के लिए संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आचार्य राजकिशोर की पुण्य स्मृति: नोएडा में यज्ञ और विचार गोष्ठी से याद किए आदर्श, मासिक यज्ञ के लिए संकल्प
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:04 PM IST
विज्ञापन
सार
नोएडा में आचार्य राजकिशोर की पुण्य स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यज्ञ और वक्ताओं के विचारों से उनके जीवन, शिक्षाओं और समाज सेवा को याद किया गया। शिष्यों ने संस्मरण साझा किए और हर महीने सामूहिक यज्ञ व गोष्ठी आयोजित करने का संकल्प लिया।
आचार्य राजकिशोर की पुण्य स्मृति कार्यक्रम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नोएडा में साहित्यकार आचार्य राजकिशोर की पावन स्मृति में पुण्य स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमरीश शास्त्री (झबीरण) के ब्रह्मत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ से हुआ।
Trending Videos
कार्यक्रम में विद्वानों, शिक्षाविदों और वक्ताओं ने आचार्य के जीवन-प्रसंगों, सरल व्यक्तित्व, उच्च आदर्शों और संस्कृत व भारतीय ज्ञान-परंपरा के प्रति उनके समर्पण पर अपने विचार साझा किए। सभी ने कहा कि आचार्य का जीवन सत्य, सेवा और संस्कारों का जीवंत उदाहरण था, जिसने अनेक लोगों को प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर आचार्य के शिष्य और सहयोगियों जैसे आचार्य विपिन योगाचार्य, डॉ. उमेश शास्त्री, सतबीर शास्त्री, सुशील शास्त्री, मुकेश शास्त्री, कपिल शास्त्री, परमेश्वर शास्त्री, शुभम आर्य योगी, निर्मल शास्त्री, शिवम आर्य, रतन योगी और आर्यवीर अनुज योगी ने भावपूर्ण संस्मरण और शिक्षाप्रद प्रसंग साझा किए।
कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया कि प्रत्येक माह सामूहिक यज्ञ और गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, ताकि आचार्य राजकिशोर के आदर्शों को जीवन में आत्मसात कर समाज-कल्याण के कार्यों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाया जा सके।