{"_id":"6963a4386b211f4b52032be1","slug":"sewer-and-water-lines-should-be-separated-old-pipelines-should-be-replaced-grnoida-news-c-23-1-lko1064-84958-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: सीवर और पानी की लाइनों में हो दूूरी, पुरानी पाइपलाइन बदली जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: सीवर और पानी की लाइनों में हो दूूरी, पुरानी पाइपलाइन बदली जाए
विज्ञापन
विज्ञापन
- डेल्टा -1 में 50 से अधिक लोग हो चुके है दूषित पानी पीने से बीमार, सर्विस रोड नहीं बनने से लोगों को हो रही परेशानी
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। सीवर के दूषित पानी की सप्लाई होने से 40 से अधिक निवासी बीमार हो चुके हैं। प्राधिकरण की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है। सीवर और पानी की लाइनों के पास होने के कारण आए दिन सेक्टर में दूषित पानी की सप्लाई होती है। समस्या के समाधान के लिए दोनों लाइनों को अलग-अलग करने की कई बार मांग की गई है। रविवार को अमर उजाला संवाद के दौरान सेक्टर डेल्टा-1 के निवासियों ने ऐसे तमाम परेशानियों के स्थायी हल निकालने की मांग की।
निवासियों ने कहा कि प्राधिकरण साफ पानी उपलब्ध कराने में भी असफल साबित हो रहा है। पार्कों में सुविधा नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। निवासियों ने बताया कि सेक्टर की मुख्य सड़कों के पास सर्विस रोड अब तक नहीं बनाई गई है। जबकि रोड के लिए जगह का चयन किया जा चुका है। सर्विस रोड नहीं होने के कारण लोगों को सेक्टर डेल्टा-3 की ओर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि लावारिस कुत्ते कई बार बच्चों को काट चुके हैं। प्राधिकरण को इन कुत्तों से भी राहत निवासियों को दिलानी चाहिए। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। कई बार पेड़ पौधे लगाने की मांग की गई,लेकिन अब तक एक भी पौधे सेक्टर में नहीं लगाए गए हैं।
हर 15 दिनों में हो सीवर की सफाई
निवासियों ने बताया कि सीवर की सफाई नहीं होने के कारण लोगों के घरों में दूषित पानी की सप्लाई होती है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग को हर 15 दिनों में सीवर की लाइनों की सफाई करवानी चाहिए। जिससे सेक्टरों में सीवर ओवरफ्लो न हो और लाइनों के लीकेज होने पर दूषित पानी की सप्लाई न हो। उन्होंने कहा कि सेक्टर में पीजी को भी बंद कराया जाना चाहिए।
स्थायी समाधान की जरूरत
पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। सर्विस रोड को तत्काल बनाया जाना चाहिए। - दीपक भाटी
सीवर और पानी की सभी पुरानी लाइनों को तत्काल बदला जाना चाहिए । - प्रमोद भाटी
सेक्टर में चल रहे सभी पीजी को बंद कराया जाना चाहिए। इनमें गलत हरकतें हो रही हैं। - विजय मिश्रा
प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। सेक्टर में पौधे लगाने चाहिए। - विजय सिंह
सीवर की सफाई लगातार की जानी चाहिए। दोनों पाइपलाइन में दूरी भी होनी चाहिए। - मीनाक्षी सिंह
पानी की लैब रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। कैसे पता चले कि पानी अब पीने योग्य है। - रुक्मिणी सिंह
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। सीवर के दूषित पानी की सप्लाई होने से 40 से अधिक निवासी बीमार हो चुके हैं। प्राधिकरण की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है। सीवर और पानी की लाइनों के पास होने के कारण आए दिन सेक्टर में दूषित पानी की सप्लाई होती है। समस्या के समाधान के लिए दोनों लाइनों को अलग-अलग करने की कई बार मांग की गई है। रविवार को अमर उजाला संवाद के दौरान सेक्टर डेल्टा-1 के निवासियों ने ऐसे तमाम परेशानियों के स्थायी हल निकालने की मांग की।
निवासियों ने कहा कि प्राधिकरण साफ पानी उपलब्ध कराने में भी असफल साबित हो रहा है। पार्कों में सुविधा नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। निवासियों ने बताया कि सेक्टर की मुख्य सड़कों के पास सर्विस रोड अब तक नहीं बनाई गई है। जबकि रोड के लिए जगह का चयन किया जा चुका है। सर्विस रोड नहीं होने के कारण लोगों को सेक्टर डेल्टा-3 की ओर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि लावारिस कुत्ते कई बार बच्चों को काट चुके हैं। प्राधिकरण को इन कुत्तों से भी राहत निवासियों को दिलानी चाहिए। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। कई बार पेड़ पौधे लगाने की मांग की गई,लेकिन अब तक एक भी पौधे सेक्टर में नहीं लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर 15 दिनों में हो सीवर की सफाई
निवासियों ने बताया कि सीवर की सफाई नहीं होने के कारण लोगों के घरों में दूषित पानी की सप्लाई होती है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग को हर 15 दिनों में सीवर की लाइनों की सफाई करवानी चाहिए। जिससे सेक्टरों में सीवर ओवरफ्लो न हो और लाइनों के लीकेज होने पर दूषित पानी की सप्लाई न हो। उन्होंने कहा कि सेक्टर में पीजी को भी बंद कराया जाना चाहिए।
स्थायी समाधान की जरूरत
पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। सर्विस रोड को तत्काल बनाया जाना चाहिए। - दीपक भाटी
सीवर और पानी की सभी पुरानी लाइनों को तत्काल बदला जाना चाहिए । - प्रमोद भाटी
सेक्टर में चल रहे सभी पीजी को बंद कराया जाना चाहिए। इनमें गलत हरकतें हो रही हैं। - विजय मिश्रा
प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। सेक्टर में पौधे लगाने चाहिए। - विजय सिंह
सीवर की सफाई लगातार की जानी चाहिए। दोनों पाइपलाइन में दूरी भी होनी चाहिए। - मीनाक्षी सिंह
पानी की लैब रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। कैसे पता चले कि पानी अब पीने योग्य है। - रुक्मिणी सिंह